scriptनेताओं से भिड़ गईं एमपी की यह तेजतर्रार IAS अफसर, परेशानी में पड़ी सरकार | Additional Commissioner IAS Nidhi Singh in Bhopal Municipal Corporation now transferred to Gwalior | Patrika News
भोपाल

नेताओं से भिड़ गईं एमपी की यह तेजतर्रार IAS अफसर, परेशानी में पड़ी सरकार

IAS Nidhi Singh transferred to Gwalior मध्यप्रदेश की सन 2019 बैच की आईएएस अधिकारी निधि सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं।

भोपालJan 14, 2025 / 09:29 pm

deepak deewan

Additional Commissioner IAS Nidhi Singh in Bhopal Municipal Corporation now transferred to Gwalior

Additional Commissioner IAS Nidhi Singh in Bhopal Municipal Corporation now transferred to Gwalior

मध्यप्रदेश की सन 2019 बैच की आईएएस अधिकारी निधि सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं। यह तेज तर्रार अफसर नेताओं से सीधे भिड़ जाने के लिए जानी जातीं हैं। एमपी कैडर मिलने के बाद एसडीएम के रूप में अपनी पहली ही पोस्टिंग में सत्ताधारी दल के एक बड़े नेता से उनका विवाद हो गया था। पिछले साल IAS निधि सिंह को भोपाल निगम निगम में अपर आयुक्त बनाया गया था। नेताओं ने यहां भी उनका विरोध शुरु कर दिया। यहां तक कि IAS निधि सिंह को हटाने के लिए धुर विरोधियों-बीजेपी और कांग्रेस पार्षदों ने भी हाथ मिला लिए। उनके खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास कर दिया जिससे सरकार मुश्किल में पड़ गई। अब राज्य सरकार ने आईएएस निधि सिंह को भोपाल से ग्वालियर स्थानांतरित कर दिया है।
भोपाल नगर निगम परिषद की 13 दिसंबर को हुई बैठक में अपर आयुक्त निधि सिंह के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास किया गया था। बीजेपी और कांग्रेस यानि पक्ष, विपक्ष दोनों ओर के पार्षदों ने उनका विरोध किया। उन पर मुख्य रूप से जन प्रतिनिधियों की बातें नहीं सुनने और मोबाइल कॉल रिसीव नहीं करने के आरोप लगाए थे। दरअसल वे पार्षदों को तवज्जो नहीं देती थीं जिससे सभी लोग नाराज हो उठे।
यह भी पढ़ें: एमपी में बीजेपी के दबंग नेता को किया निष्कासित, प्रदेशाध्यक्ष ने 6 साल के लिए बाहर निकाला

भोपाल नगर निगम परिषद में पहली बार किसी आईएएस अफसर के ख़िलाफ़ निंदा प्रस्ताव पास हुआ था। बीसीएलएल डायरेक्टर और पार्षद मनोज राठौर के ख़िलाफ़ निधि सिंह के सार्वजनिक बयान के कारण नेता गुस्सा उठे और यह प्रस्ताव लाया गया। महापौर मालती राय और नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी समेत सभी पक्ष विपक्ष के सभी पार्षदों ने एकजुट होकर प्रस्ताव पारित किया।
निंदा प्रस्ताव के बाद सरकार की मुश्किलें बढ़ गईं। ऐसे में मंगलवार को अपर आयुक्त निधि सिंह को भू-अभिलेख एवं बंदोबस्त का संयुक्त आयुक्त बनाकर ग्वालियर स्थानांतरित कर दिया गया है। 13 जनवरी को सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा निधि सिंह का सिंगल आदेश जारी किया गया।
IAS निधि सिंह
1987 में जन्मी निधि सिंह ने कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया है। वे 2019 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। इससे पहले भारतीय राजस्व सेवा (IRS) की अधिकारी थीं। नोएडा की रहने वाली निधि सिंह को एमपी कैडर मिलने के बाद प्रोबेशन पीरियड में राजगढ़ भेजा गया। 2021 में बड़नगर में एसडीएम के रूप में उनकी पहली पोस्टिंग हुई। यहां सालभर में निधि सिंह का बीजेपी के एक पूर्व विधायक से विवाद हो गया।

Hindi News / Bhopal / नेताओं से भिड़ गईं एमपी की यह तेजतर्रार IAS अफसर, परेशानी में पड़ी सरकार

ट्रेंडिंग वीडियो