प्रदेश के आईपीएस जी अखेतो सेमा को शुक्रवार को खुशखबरी मिली। उन्हें अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक से पदोन्नत कर स्पेशल डीजी बना दिया गया है। 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी जी अखेतो सेमा करीब 9 माह तक इस पद पर रह सकते हैं क्योंकि इसके बाद उनका रिटायरमेंट है।
गृह विभाग ने जी अखेतो सेमा की पदोन्नति के आदेश जारी किए। इसके अनुसार सेमा को एडीजी जेल से पदोन्नत कर स्पेशल डीजी जेल बनाकर पदस्थ किया गया है। यह भी पढ़े : एमपी में मंत्री के अफसर की पत्नी से छेड़छाड़, 48 वर्षीय पीड़िता के साथ की अश्लील हरकतें
यह भी पढ़ें
अवैध रेत कारोबार में फंसा एमपी के मंत्री का बेटा, ड्राइवर ने डंपर मालिक का नाम बताया तो मच गया बवाल
प्रदेश के कुछ अन्य आईपीएस अधिकारियों के तबादले भी किए गए हैं। इसके संबंध में अन्य आदेश जारी किया गया है। आदेश के अनुसार आईपीएस प्रकाश चंद्र परिहार को एआईजी ग्रामीण इंदौर जोन से पुलिस उपायुक्त मुख्यालय नगरीय पुलिस इंदौर में पदस्थ किया है।