कराई जाएगी डिजिटल मैपिंग
मुख्यमंत्री ने 27 अप्रेल को इंदौर में होने वाले आइटी कॉन्क्लेव की तैयारियों पर चर्चा की। प्रदेश की जल संरचनाओं में जल भराव की स्थिति के अनुसार दो अलग-अलग ऋतुओं की सैटेलाइट के माध्यम से डिजिटल मैपिंग कराई जाएगी। इसकी तैयारियां पूरी कर ली है। जल संरक्षण पर चर्चा करते हुए सीएम ने भोपाल के साथ ही जबलपुर, सागर, उज्जैन में प्राचीन बावड़ियों के संरक्षण के निर्देश दिए। साथ ही स्कूलों में बच्चों को प्रार्थना सभा के दौरान ऐसे जल स्रोतों के संरक्षण के महत्त्व बनाने को कहा।
ये भी पढ़ें:
एमपी में 4 हजार शिक्षकों का नहीं हुआ ‘पुलिस वेरिफिकेशन’, अब अचानक होगी चेकिंग ! अच्छे कार्य पर पुरस्कार
जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत किए जाने वाले कामों में बालाघाट ने बढ़त बनाई हुई है। यहां सर्वाधिक 561 खेत तालाबों का निर्माण किया गया है। जल गंगा संवर्धन अभियान समीक्षा बैठक में यह जानकारी बालाघाट कलेक्टर ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को दी। अमृत सरोवर निर्माण के लिए सिवनी जिले में सबसे अच्छा काम हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे अभियान के तहत हुए कामों को देखने के लिए खुद जाएंगे। उत्कृष्ट काम पर जिलों को पुरस्कृत किया जाएगा।