एमपी के गुना में बीजेपी नेताओं ने अनुशासनहीनता पर दी सिंधिया की दुहाई, दोफाड़ हुई पार्टी
12 मार्च 2025 को बजट पेश किया गया था। वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट भाषण में कर्मचारियों को विकलांगता भत्ता, घर किराया भत्ता, यात्रा भत्ता, आदि में बढ़ोत्तरी का ऐलान किया था। पिछले 13 सालों से इसकी मांग की जा रही थी। प्रदेश के कर्मचारियों को 2010 में निर्धारित 6वें वेतन आयोग के आधार पर भत्ते मिल रहे थे।
सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाले विभिन्न भत्तों में विकलांगता भत्ता, घर किराया भत्ता, सचिवालय भत्ता, आदिवासी क्षेत्र भत्ता, यात्रा भत्ता, जोखिम भत्ता, दैनिक भत्ता, पुलिस कर्मियों के लिए आहार भत्ता, वर्दी धुलाई भत्ता और सिलाई भत्ता शामिल हैं। 7वें वेतन आयोग के अनुसार इन भत्तों में भी संशोधन होगा, जिससे कर्मचारियों को और अधिक लाभ मिलेगा।