बारिश के बाद शुरु होगा प्रोजेक्ट
जानकारी के अनुसार भोपाल में फरवरी 2025 में ही टनल बनाने का काम शुरू कर देना चाहिए था, लेकिन प्रोजेक्ट की दूरी से अब ये बारिश के बाद शुरू होगा। कुल तीन मशीनें इसके लिए काम करेगी। यहां ट्वीन टनल सिद्धांत पर ये तीन टनल बनाई जाएगी। ओरेंज लाइन में सिंधी कॉलोनी के दक्षिणी हिस्से से ऐशबाग तक टनल से जोड़ा जाएगा। भोपाल के लिए 769 करोड़ रुपए से अंडरग्राउंड लाइन का काम हो रहा है। काम शुरू करने के बाद 42 माह में इसे पूरा करने की समय सीमा तय थी। अब 2027 में पूरी 32 किमी की लाइन पर कमर्शियल रन का दावा होने से इस काम को भी आधे समय में ही पूरा करना होगा।
ऐसे समझें अंडरग्राउंड टनल
– तीन जुड़वां सुरंगें बनाएंगे -कुल दूरी 2.1 किलोमीटर है, जबकि 3.39 किलोमीटर लंबाई की टनल होगी -भोपाल जंक्शन अंडरग्राउंड -नादरा बस स्टैंड अंडरग्राउंड -सिंधी कॉलोनी दक्षिण में रैप -ऐशबाग क्रॉसिंग के पश्चिम में रैंप से अंडरग्राउंड होगी -टनल बोरिंग मशीन को रॉबिन्स कंपनी बना रही है -फैक्ट्री एक्सेपटेंस टेस्ट बेंगलुरु में पूरा हुआ