500 गोवंश वाले गांव बनेंगे ‘वृंदावन ग्राम’
राज्य सरकार ने 313 ब्लॉक में एक-एक वृंदावन ग्राम तैयार करने का निर्णय लिया है। न्यूनतम दो हजार की आबादी और 500 गोवंश वाले गांव को वृंदावन ग्राम के तहत चयनित किया जा रहा है। सितंबर 2024 में सरकार ने वृंदावन ग्राम बनाने का निर्णय किया था। इसके बाद नीति भी तैयार की गई। अब क्रियान्वयन के लिए गाइडलाइन दी गई है।उद्योग, संस्थाओं का भी सहयोग
गो-उत्पादों को लेकर कॉर्पोरेट कनेक्टिविटी से लेकर सोशल कनेक्टिविटी तक का रोडमैप है। गो उत्पाद बेचने में कॉर्पोरेट इंडस्ट्री का सहयोग लिया जाएगा। सामाजिक संस्थाओं को भी इससे जोड़ा जाएगा। इसके तहत मार्केटिंग-बिक्री चेन में बाजार में मौजूदा कंपनियों के साथ टाईअप किया जाना है। हर वृंदावन ग्राम के उत्पादों की लिंक चेन तैयार की जाएगी।ये भी जानिए
313 वृंदावन ग्राम होने हैं तैयार07 से ज्यादा विभागों को जोड़ा
04 प्रकार के प्रमुख गोउत्पाद
2000 न्यूनतम आबादी वाले गांव
500 न्यूनतम गोवंश होना जरूरी