सौरभ शर्मा Builder Saurabh Sharma देश-प्रदेश में पिछले साल दिसंबर में उस समय चर्चा में आया जब लोकायुक्त पुलिस ने उसके ठिकानों पर छापे मारे थे। यहां से नकदी और चांदी की सिल्लियां जब्त की गई। इधर आयकर विभाग ने 19 और 20 दिसंबर की दरमियानी रात उसके साथी चेतन सिंह गौर की कार से 52 किलो सोना व 11 करोड़ रुपए नकद बरामद किए थे।
परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा की काली कमाई देखकर हर कोई हैरान रह गया था। इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय भी सक्रिय हुआ और 27 दिसंबर तथा 17 जनवरी को छापामार कार्रवाई की।
जांच एजेंसियों के मुताबिक सौरभ शर्मा ने खुद के साथ ही अपने रिश्तेदारोें और सहयोगियों के नाम पर भी अनेक बेशकीमती प्रॉपर्टी बनाई। शर्मा की मां, पत्नी, सास के नाम से भोपाल सहित कई शहरों में प्रॉपर्टी खरीदी।
यह भी पढ़ें
एमपी के पूर्व मंत्री के बेटे का बड़ा कमेंट, कहा- मरीजों से आतंकवादियों जैसा व्यवहार कर रहा बीएमसी का स्टॉफ
यह भी पढ़ें
शारदा माता के दर्शन के लिए रेलवे ने बड़े शहरों से बढ़ाई कनेक्टिविटी, अब 100 से ज्यादा ट्रेनें रुकेंगी मैहर
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अब सौरभ शर्मा Builder Saurabh Sharma की काली कमाई से बनाई 92 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच कर ली है। इसी के साथ इन प्रॉपर्टियों की खरीद-फरोख्त पर पाबंदी लगा दी गई है। शर्मा की इन संपत्तियों को ट्रांसफर भी नहीं किया जा सकेगा। प्रॉपर्टी में सौरभ के साथ ही उसके रिश्तेदारों के नाम खरीदी गई संपत्तियां भी शामिल हैं। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर की प्रॉपर्टी अटैच की गई है।
सौरभ के सहयोगी चेतन सिंह गौर की कार से मिला 52 किलो सोना व 11 करोड़ रुपए की नकदी भी अटैच कर ली गई है।
सौरभ शर्मा ने कार में मिले कैश और सोने से अपना पल्ला झाड़ लिया था जबकि चेतन का कहना था कि कार उसके नाम जरूर थी पर सौरभ ही इसे चलाता था।
सौरभ शर्मा ने कार में मिले कैश और सोने से अपना पल्ला झाड़ लिया था जबकि चेतन का कहना था कि कार उसके नाम जरूर थी पर सौरभ ही इसे चलाता था।
इन संपत्तियों को किया अटैच
राजधानी भोपाल के अरेरा कॉलोनी के ई-7/78 को अटैच किया गया है। सौरभ Builder Saurabh Sharma यहीं रहता था। भोपाल में पत्नी दिव्या के नाम की जिस जमीन पर स्कूल बनाया जा रहा है उसे भी अटैच कर लिया गया है। अविरल कंस्ट्रक्शन कंपनी की 9 संपत्तियां अटैच की जिनमें से भोपाल में 7 और इंदौर में 2 संपत्तियां हैं। सास रेखा तिवारी की भोपाल के मुगलिया कोट में 0.5 हेक्टेयर जमीन और भोपाल के कुशलपुरा में 2 हेक्टेयर जमीन भी जब्त की गई है। मां उमा शर्मा और पत्नी दिव्या की ग्वालियर में कृषि भूमि और प्लॉट अटैच किए गए हैं।
सौरभ के सहयोगी शरद जायसवाल के नाम पर भोपाल का एक प्लॉट अटैच हुआ है जबकि हिनौतिया आलम में कृषि भूमि जब्त की गई है। कई अन्य प्लॉट भी अटैच किए गए हैं।