scriptएमपी में बड़ी आर्थिक पाबंदी, वित्त विभाग ने ₹50 करोड़ से ज्यादा के भुगतान पर रोक लगाई | Finance department stopped payment of more than ₹50 crore | Patrika News
भोपाल

एमपी में बड़ी आर्थिक पाबंदी, वित्त विभाग ने ₹50 करोड़ से ज्यादा के भुगतान पर रोक लगाई

MP Finance department – एमपी में आर्थिक मामले में बड़ा फैसला लिया गया है। वित्त विभाग ने ₹50 करोड़ से ज्यादा के भुगतान पर रोक लगा दी है।

भोपालApr 01, 2025 / 08:25 pm

deepak deewan

Finance department stopped payment of more than ₹50 crore

Finance department stopped payment of more than ₹50 crore

MP Finance department – एमपी में आर्थिक मामले में बड़ा फैसला लिया गया है। वित्त विभाग ने ₹50 करोड़ से ज्यादा के भुगतान पर रोक लगा दी है। इसके लिए अनुमति आवश्यक कर दी गई है। बिना वित्त विभाग की मंजूरी के किसी भी हाल में भुगतान नहीं किया जा सकेगा। हालांकि यह आ​र्थिक पाबंदी केंद्र सरकार की योजनाओं और निर्माण संबंधी कामों के लिए लागू नहीं होगी। इनसे संबंधित भुगतान किए जा सकेंगे। वित्त विभाग द्वारा इस संबंध में 31 मार्च को ही निर्देश जारी कर दिए गए।
एमपी में नए वित्त वर्ष में आर्थिक पाबंदी की खबर सामने आई है। प्रदेश के वित्त विभाग ने अहम फैसला लेते हुए 50 करोड़ रुपए से ज्यादा के बिलों के बिना अनुमति भुगतान पर रोक लगा दी है। ऐसे भुगतान पर वित्त विभाग की अनुमति अनिवार्य कर दी गई है।
यह भी पढ़ें

एमपी में कर्मचारियों, अधिकारियों की बढ़ गई सेलरी, नए वित्तीय वर्ष में भर जाएगी जेब

भुगतान के लिए कई शर्तें

वित्त विभाग द्वारा 50 करोड़ रुपए से ज्यादा के भुगतान के लिए कई शर्तें तय की गई हैं। इस संबंध में प्रदेश सरकार के सभी अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों, सचिवों, विभागाध्यक्षों और आहरण व संवितरण अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। अधिकारियों के अनुसार सन 2025-26 के लिए ये निर्देश दिए गए हैं।
आदेश के अनुसार राज्य सरकार के अधिकारी अब 50 करोड़ रुपए से ज्यादा के बिल वित्त विभाग की मंजूरी के बाद ही ट्रेजरी में लगा सकेंगे। नए निर्देशों के अनुसार ऐसी राशि वाले चेक और बिल बिना वित्त विभाग की अनुमति के नहीं लगाए जा सकेंगे। यह आर्थिक प्रतिबंध केंद्र सरकार की सहायता से संचालित योजनाओं, केंद्र प्रवर्तित योजनाओं और निर्माण कार्यों में लागू नहीं होगा।

भुगतान स्वीकृति 15 दिनों के लिए

वित्त विभाग ने सभी बिलों का भुगतान केवल सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रशासनिक और वित्तीय अनुमति के आधार पर ही करने का निर्देश दिया है। वित्त विभाग की अनुमति मिलने के बाद भुगतान स्वीकृति 15 दिनों के लिए या संबंधित वित्तीय वर्ष के 31 मार्च तक ही वैध रहेगी।

Hindi News / Bhopal / एमपी में बड़ी आर्थिक पाबंदी, वित्त विभाग ने ₹50 करोड़ से ज्यादा के भुगतान पर रोक लगाई

ट्रेंडिंग वीडियो