2007 बैच के आइपीएस अफसर सचिन कुमार अतुलकर को डीआईजी छिंदवाड़ा से पदोन्नत कर आईजी बनाया गया था।
पिछले साल 2024 के आखिरी दिन एमपी गृह विभाग द्वारा जारी की गई सूची में जिन पुलिस अधिकारियों को प्रमोशन दिया गया उनमें अतुलकर का नाम भी शामिल था।
जबलपुर आइजी का प्रभार भी
आइपीएस सचिन कुमार अतुलकर को अब जबलपुर आइजी का प्रभार भी सौंपा गया है। जबलपुर के पुलिस महानिरीक्षक अनिल सिंह कुशवाह सोमवार को सेवानिवृत्त हो गए जिसके बाद छिंदवाड़ा आइजी अतुलकर को जबलपुर का भी प्रभार दिया गया है। यह भी पढ़े :
एमपी में कर्मचारियों, अधिकारियों की बढ़ गई सेलरी, नए वित्तीय वर्ष में भर जाएगी जेब आइपीएस सचिन अतुलकर वर्तमान में छिंदवाड़ा के आइजी तो हैं ही, डीआइजी छिंदवाड़ा का भी प्रभार उन्हीं के पास है। अब तीसरे अहम दायित्व के रूप में जबलपुर के पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में सेवानिवृत्त हो रहे आईजी कुशवाह ने अतुलकर को चार्ज सौंपा।
फिटनेस और लुक्स क्रेजी
बता दें कि आइपीएस सचिन अतुलकर अपने काम के साथ फिटनेस और लुक्स को लेकर भी काफी चर्चाओं में रहते हैं। वे इंदौर, भोपाल, उज्जैन और सागर जैसे जिलों के एसपी रह चुके हैं। आइपीएस सचिन अतुलकर 2008 से लेकर अब तक एमपी पुलिस के सबसे तेज तर्रार अफसरों में शुमार हैं। IPS सचिन अतुलकर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के रहने वाले हैं। उनके पिता वीके अतुलकर भारतीय वन सेवा के पूर्व उप प्रभागीय अधिकारी हैं। सचिन अतुलकर ने बीकॉम की डिग्री हासिल करने के बाद ही यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी और महज 23 साल की उम्र में आईपीएस अफसर बन गए थे। वे अपने लुक्स पर इतना ध्यान देते हैं कि कई युवा तो उन्हें बॉडीबिल्डर तक समझ लेते हैं।