स्पोर्ट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर पर खास फोकस
सीएम ने मप्र में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप पर फुटबॉल एक्सीलेंस सेंटर ( football excellence centers), स्पोर्ट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर अपग्रेडेशन और स्पेनिश कोचिंग आधारित यूथ ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरु करने की बात कही। उन्होंने कहा, यह साझेदारी सिर्फ खेल तक सीमित नहीं रहेगी, यह प्रदेश में रोजगार सृजन, सामाजिक भागीदारी, अंतरराष्ट्रीय ब्रांडिंग और सांस्कृतिक पर्यटन को नई दिशा दे सकती है। इससे प्रदेश में फुटबॉल की तस्वीर बदलेगी।
आपसी सहयोग पर चर्चा
सीएम ने स्पेन के विदेश मामलों, यूरोपीय संघ और सहयोग मंत्रालय के उप महानिदेशक (दक्षिण एशिया) एमिलियो कॉत्रेरास बेनीतेज से भेंट की। उन्होंने सहयोग व निवेश पर चर्चा की। बेनीतेज ने सहयोग पर सकारात्मक रुख जताते हुए भविष्य में आगे बढ़ने पर सहमति दी।
सीएम ने किया पोस्ट
सीएम मोहन यादव ने स्पेन दौरे के पहले दिन मेड्रिड शहर में स्थित लालिगा मुख्यालय का दौरा किया। यहां उन्होंने सभी लालिगा के सभी पदाधिकारियों से खेल के क्षेत्र में एमपी में संयोग करने की बात कही। सीएम ने एक सोशल मीडिया पोस्ट कर लिखा कि ‘स्पेन यात्रा के पहले दिन, मैड्रिड दौरे के दौरान, मध्य प्रदेश में खेल, विशेष रूप से फुटबॉल और युवा विकास में सहयोग की संभावनाओं का पता लगाने के लिए लालिगा कार्यालय का दौरा किया।’ सीएम यादव ने आगे कहा कि ‘मध्य प्रदेश में फुटबॉल खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण, उन्नत सुविधाएँ और ओलंपिक सहित विश्व स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने के अवसर उपलब्ध कराने के प्रयासों पर चर्चा हुई।’