scriptएमपी में किसान खाद के लिए तरस रहे जबकि कृषि मंत्री Reel बनाने भटक रहे! कांग्रेस ने शिवराज सिंह पर कसा तंज | Congress took a dig at Agriculture Minister Shivraj Singh on the fertilizer crisis | Patrika News
भोपाल

एमपी में किसान खाद के लिए तरस रहे जबकि कृषि मंत्री Reel बनाने भटक रहे! कांग्रेस ने शिवराज सिंह पर कसा तंज

MP Farmers- मध्यप्रदेश में किसान परेशान हो रहे हैं। कहीं मूंग की फसल बेचने के लिए प्रदर्शन करना पड़ रहा है तो कहीं खाद के लिए लंबी लाइनों में लगना पड़ रहा है।

भोपालJul 13, 2025 / 04:44 pm

deepak deewan

Congress took a dig at Agriculture Minister Shivraj Singh on the fertilizer crisis

Congress took a dig at Agriculture Minister Shivraj Singh on the fertilizer crisis- image patrika

MP Farmers- मध्यप्रदेश में किसान परेशान हो रहे हैं। कहीं मूंग की फसल बेचने के लिए प्रदर्शन करना पड़ रहा है तो कहीं खाद के लिए लंबी लाइनों में लगना पड़ रहा है। खाद के लिए तो जैसे हाहाकार मचा हुआ है। हाल ये है कि महिलाओं को भी अपने घर के काम छोड़कर खाद के लिए घंटों तक कतारों में खड़े रहना पड़ रहा है। प्रदेश के चाचौड़ा में महिलाओं को भारी बरसात के बीच लाइनों में लगना पड़ा। एमपी कांग्रेस ने इसका वीडियो पोस्ट कर राज्य सरकार को घेरा। इधर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस मुद्दे पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि किसान खाद के लिए तरस रहे हैं जबकि कृषि मंत्री Reel बनाने के लिए भटक रहे हैं!
एमपी के देवास, खरगोन जिलों में किसानों को मूंग बेचने के लिए प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ा। खातेगांव में किसानों ने रोड पर घुटनों के बल चलकर प्रदर्शन किया। खाद के लिए भी किसान परेशान हैं। चाचौड़ा में महिलाओं को भी बरसते पानी के बीच खाद के लिए लंबी कतार में लगना पड़ा।

बरसते पानी में कतार में लगी महिलाओं का वीडियो जारी

किसानों के इन मुद्दों पर कांग्रेस ने राज्य सरकार को घेरा है। एमपी कांग्रेस ने चाचौड़ा में बरसते पानी में कतार में लगी महिलाओं का वीडियो जारी कर सरकार को कठघरे में खड़ा किया। कांग्रेस ने एक्स हेंडल पर लिखा-
भारी बारिश में भीगकर लाइन में परेशान होती ये मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनें हैं!

मोहन सरकार में किसानों की परेशानी कम नहीं हो रही! चाचौड़ा विधानसभा में खाद की कतार में अब बहनों को भी लगना पड़ रहा है! और ना सिर्फ लगना पड़ रहा, बल्कि सरकार की बेशर्मी को भी झेलना पड़ रहा है!

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराजसिंह चौहान पर निशाना साधा

किसानों को खाद के नाम पर खासा चूना लगाया जा रहा है। बैतूल जिले के मुलताई में डीएपी में सीमेंट व टाइल्स का बुरादा पाया जबकि मंडला और खरगोन में भी खराब खाद मिली। प्रदेशभर में खाद की दिक्कत है। इसपर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराजसिंह चौहान पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने एक्स हेंडल पर लिखा कि ये ये सरकार नहीं, ‘प्रोपगैंडा प्रोडक्शन हाउस’ है!

एमपी में खाद की किल्लत पर पीसीसी चीफ का ट्वीट

मप्र के किसान खाद के लिए तरस रहे हैं!
कृषि मंत्री Reel बनाने के लिए भटक रहे हैं!
ये सरकार नहीं, ‘प्रोपगैंडा प्रोडक्शन हाउस’ है!

यह भी पढ़ें : शिवराज सिंह चौहान भी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की रेस में, बढ़ गई हलचल

शिवराज सिंह चौहान भी इस मुद्दे पर नाराजगी जता चुके

बता दें कि केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इस मुद्दे पर नाराजगी जता चुके हैं। शनिवार को विदिशा में जिला योजना समिति व दिशा की बैठक में उन्होंने कृषि उप-संचालक (डीडीए) पर गुस्सा जताया। कृषि मंत्री ने खराब बीजों के कारण किसानों को हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए सर्वे करा मुआवजा दिलाने के निर्देश भी दिए। शिवराज सिंह चौहान ने नकली खाद बीज की रोकथाम के लिए नए और सख्त कानून बनाने की भी बात दोहराई।

Hindi News / Bhopal / एमपी में किसान खाद के लिए तरस रहे जबकि कृषि मंत्री Reel बनाने भटक रहे! कांग्रेस ने शिवराज सिंह पर कसा तंज

ट्रेंडिंग वीडियो