scriptबेटी की चाकू से काटी अंगुलियां, गिरफ्तारी के बाद पिता की मौत | Daughter's fingers cut with a knife, father dies after arrest | Patrika News
भोपाल

बेटी की चाकू से काटी अंगुलियां, गिरफ्तारी के बाद पिता की मौत

Crime News : छोला मंदिर थाना क्षेत्र स्थित कैची छोला में एक शख्स ने अपनी 6 साल की बेटी पर ही चाकू से हमला कर उसके हाथ की तीन उंगलियां काट दी। घटना के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया लेकिन कुछ देर बाद उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

भोपालDec 13, 2024 / 08:40 am

Avantika Pandey

bhopal crime
Crime News : छोला मंदिर थाना क्षेत्र स्थित कैची छोला में एक शख्स ने अपनी 6 साल की बेटी पर ही चाकू से हमला कर उसके हाथ की तीन उंगलियां काट दी इतना ही उसने अपने बड़े भाई पर भी पत्थर से हमला कर दिया घटना के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया लेकिन जब पुलिस ने उसे जमानत पर छोड़ा तो कुछ देर बाद उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। हालांकि पुलिस का कहना है कि शराब ज्यादा पीने की वजह से उसका लीवर खराब था जिससे उसकी मौत हुई है।
ये भी पढें – खजराना गणेश मंदिर में दान पेटी से निकले सोने के सिक्के, सवा किलो चांदी, डॉलर और दिरहम

28 वर्षीय मृतक कमल रैकवार कैची छोला में रहता था और इलेक्ट्रिशियन का काम करता था। मंगलवार को उसने अपनी छह साल की बेटी ईशा से मारपीट की और चाकू से हमला कर उसकी 3 अंगुलियां काट दी, जब कमल के बड़े भाई मुकेश ने उसे रोकने की कोशिश की तो कमल ने मुकेश के सिर पर पत्थर से हमला कर दिया। घटना के बाद ईशा और मुकेश को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां अस्पताल की सूचना पर पुलिस पहुंची, ईशा और मुकेश से पूछताछ के बाद पुलिस ने कमल रैकवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मारपीट, चाकूबाजी समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया।

कमल से परिवार था परेशान, पुलिस से कहा- थाने में रखो

मृतक के परिजन उससे इतना परेशान थे कि वो पुलिस से उसे थाने में रखने के लिए ही बोल रहे थे। परिवार का कहना था कि वो शराब पीकर हंगामा करता था और उसे थाने में ही बंद रखा जाए। वहीं पुलिस का कहना है कि कमल पर जमानती धारा में मामला दर्ज हुआ था उसे चोड़ दिया गया। बुधवार शाम वह घर पहुंचा और तबीयत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई।

Hindi News / Bhopal / बेटी की चाकू से काटी अंगुलियां, गिरफ्तारी के बाद पिता की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो