ये भी पढें – खजराना गणेश मंदिर में दान पेटी से निकले सोने के सिक्के, सवा किलो चांदी, डॉलर और दिरहम 28 वर्षीय मृतक कमल रैकवार कैची छोला में रहता था और इलेक्ट्रिशियन का काम करता था। मंगलवार को उसने अपनी छह साल की बेटी ईशा से मारपीट की और चाकू से हमला कर उसकी 3 अंगुलियां काट दी, जब कमल के बड़े भाई मुकेश ने उसे रोकने की कोशिश की तो कमल ने मुकेश के सिर पर पत्थर से हमला कर दिया। घटना के बाद ईशा और मुकेश को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां अस्पताल की सूचना पर पुलिस पहुंची, ईशा और मुकेश से पूछताछ के बाद पुलिस ने कमल रैकवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मारपीट, चाकूबाजी समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया।
कमल से परिवार था परेशान, पुलिस से कहा- थाने में रखो
मृतक के परिजन उससे इतना परेशान थे कि वो पुलिस से उसे थाने में रखने के लिए ही बोल रहे थे। परिवार का कहना था कि वो शराब पीकर हंगामा करता था और उसे थाने में ही बंद रखा जाए। वहीं पुलिस का कहना है कि कमल पर जमानती धारा में मामला दर्ज हुआ था उसे चोड़ दिया गया। बुधवार शाम वह घर पहुंचा और तबीयत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई।