नए एयरपोर्ट से जुड़ेगे
जल्द ही नवी मुंबई और जेवर एयरपोर्ट नोएडा से हवाई यातायात शुरू होगा। इनसे भोपाल जुड़ेगा। विंटर सीजन में यहां तक सीधी उड़ान मिलेगी। इंडिगो ने जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए सीधी उड़ान शुरू करने की पेशकश की है। एयर इंडिया एक्सप्रेस बेंगलुरू तक दो उड़ानें शुरू करने की तैयारी की है। कंपनी नवी मुंबई तक सीधी उड़ान शुरू करेगी।
60 उड़ानों की मंजूरी मिली
भोपाल एयरपोर्ट(Raja Bhoj Airport) से विमानों का संचालन बढ़ाने के लिए डीजीसीए ने एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, इंडिगो, फ्लाई बिग जैसी कंपनियों को अनुमति दी है। विंटर 2025 फ्लाइट शेड्यूल के लिए दैनिक उड़ान संख्या को दोगुना करने की मंज़ूरी भी इसमें शामिल है। वर्तमान में भोपाल एयरपोर्ट पर 30 उड़ानें (15 आने और 15 जाने) फ्लाइट्स की तुलना में, अक्टूबर 25, 2025 से 60 (30 आने 30 जाने) उड़ानों की व्यवस्था लागू होगी।
इन शहरों के लिए फ्लाइट
इंडिगो: कुल 21 उड़ानें, दिल्ली, मुंबई, पुणे, हैदराबाद, बेंगलुरु, अहमदाबाद सहित। एयर इंडिया: तीन दिल्ली और एक मुंबई रूट पर। एयर इंडिया एक्सप्रेस: बेंगलुरु में 2 उड़ानें, नवी मुंबई। फ्लाई बिग: रीवा और दतिया।
अभी मौजूदा उड़ानें
दिल्ली: 8 दैनिक उड़ानें बेंगलुरु: 4 फ्लाइट्स मुंबई, पुणे: 3-3 फ्लाइट्स हैदराबाद: 2 फ्लाइट्स