ये भी पढें – टीचर ने छात्र को फुटबाल की तरह लात और जूतों से मारा, पैर की उधड़ गई चमड़ी भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड इन बस के माध्यम से यात्रा करने वाले विद्यार्थियों को डिस्काउंट पास देने की तैयारी कर रहा है। महापौर परिषद में प्रस्ताव लाकर जल्द ही इसे मंजूरी भी दी जाएगी। मिसरोद, बैरागढ़, अवधपुरी, अलकापुरी, पिपलानी, कटारा हिल्स जैसे दूरस्थ इलाकों से एमपी नगर पहुंचने के लिए प्रतिदिन 5000 से ज्यादा विद्यार्थी मशक्कत करते हैं।
स्टूडेंट्स को 50 फीसदी छूट
एमपी नगर में कोचिंग आने वाले हर्षित ने कहा कि अगर स्टूडेंट पास लागू होता है, तो कोचिंग क्लासेस और अन्य छात्रों को किराये में 50 प्रतिशत से अधिक की छूट मिलेगी। जिन छात्राओं की कोचिंग क्लासेस देर शाम को खत्म होती हैं, उन्हें परिवहन पर अधिक खर्च करना पड़ता है। जल्दी आने-जाने के लिए इ-रिक्शा लेने से खर्च तीन गुना बढ़ जाता है। ये भी पढें – एमपी के इस परिवार ने राम शब्द से लिख दी 13 हजार पन्नों की रामायण, वजन 90 किलो ई-बसों का संचालन शुरु करने की तैयारी है। टेंडर डॉक्यूमेंट जारी किए गए हैं। डिस्काउंट पास की सुविधा इन बसों में देने पर विचार किया जा रहा है।- निधि सिंह, अपर आयुक्त
एमपी नगर में 5000 से ज्यादा छात्रों का रोजाना आना-जाना
कोरोना से पहले भोपाल में 35,000 से अधिक बस यात्री मेयर के बस पास से असीमित यात्रा का लाभ उठाते थे। मिसरोद से एमपी नगर आने-जाने वाले जेईई कोचिंग के छात्र सार्थक और हर्षित ने इस लाभ का अनुभव कभी नहीं किया। एमपी नगर में लगभग 5,000 छात्र 5 किमी के दायरे में कोचिंग क्लासेस आते-जाते हैं। ये छात्र प्रति माह यात्रा पर अनुमानित 35 लाख रुपए खर्च करते हैं। प्रति छात्र औसतन 25 रुपए प्रतिदिन खर्च होता है।