ये भी पढें –
भोपाल में यहां की जमीन सबसे महंगी, नई कलेक्टर गाइडलाइन में 1283 क्षेत्रों में हुई दर वृद्धि
पीक ऑवर…
निम्न श्रेणी के घरेलू व सामान्य जल प्रदाय, सड़क-बत्ती, एचवी-6 श्रेणी के उपभोक्ता को टाइम ऑफ डे टैरिफ में लाया गया है। प्रीपेड उपभोक्ता की छूट आयोग ने बरकरार रखी है। बिजली कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 58,744 करोड़ रुपए की मांग की थी। आयोग ने 57,732.6 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं।
100 यूनिट पर 24 रूपए बढ़े
घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक 24 रुपए तक बढ़ाए(Electricity become expensive) हैं। पर इन्हें अटल गृह ज्योति योजना में पूर्ववत 100 रुपए का भुगतान करना है। बढ़ी राशि सरकार बतौर सब्सिडी देगी। इनमें न्यूनतम दर खत्म: इस वित्तीय वर्ष से निम्न-दाब गैरघरेलू और उच्चदाब सीजनल उपभोक्ता श्रेणी की न्यूनतम दर बिलिंग भी समाप्त होगी। 20 फीसद की छूट: ऐसे उपभोक्ता, जो जिनके परिसर में सौर उर्जा संयंत्र लगे हैं और वे उपयोगी भी है, उन्हें बिजली कंपनियां टैरिफ में 20 फीसद तक की छूट देगी। यह छूट तभी मिलेगी, जब स्मार्ट मीटर होगा।
महाराष्ट्र, कर्नाटक ने सस्ती की बिजली: महाराष्ट्र व कर्नाटक ने आम उपभोक्ताओं के लिए बिजली सस्ती की है। हाल ही में दोनों राज्यों ने नया टैरिफ प्लान जारी किया, जिसमें 50 पैसे से लेकर 2.50 रुपए तक की कटौती की है।