दस गुना खपत बल्ब से घटी
राजधानी में अब एक सामान्य घर में रोशनी करने 150 वॉट के बल्ब पर्याप्त है। ये एलइडी बल्ब पांच वॉट से 12 व 15 वॉट तक के हैं। आठ से दस बल्ब में पूरा घर रोशन हो रहा है। 2016 के बाद स्थिति बदली है। इससे पहले इसके लिए 1200 वॉट के बल्ब लगते थे। यानी करीब नौ से दस गुना तक बिजली की खपत सिर्फ बल्ब से ही घटी है। ये भी पढ़ें: बिजली उपभोक्ताओं को राहत, सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कम आएगा ‘बिजली बिल’ 30 एलइडी से रोशन राजधानी के घर
कंपनी की रिपोर्ट के अनुसार इस समय 30 लाख से अधिक एलइडी बल्ब घरों को रोशन कर रहे हैं। हाल में कंपनी के एमडी ने भी ऊर्जा दक्षता को लेकर आयोजित कार्यक्रम में लोगों से फाइव स्टार रेटिंग वाले उपकरणों का ही उपयोग करने की सलाह दी थी। अप्रेल 2023 से अब तक कंपनी क्षेत्र में 32664 कनेक्शन शहरी क्षेत्र में, जबकि 19322 कनेक्शन ग्रामीण क्षेत्र में दिए गए।
शस्त्र लाइसेंस निरस्त होंगे
बिजली के बकायादारों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की जिले में कार्रवाई शुरू हो गई है। बिजली कंपनी ने 1210 शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने के लिए प्रशासन को अनुशंसा की है। इन पर 2.13 करोड़ रुपए का बिजली बिल बकाया है। शहर में बिजली के बड़े बकायादारों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इनसे वसूली पर जोर दिया जा रहा है। ऐसे में शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने से लेकर बैंक खातों सील करने तक की कवायद की जा रही है।
बिजली के बकायादार आंकड़ों में
● 60 हजार 200 बिजली बकायादार है ● 08 करोड़ रुपए से ज्यादा वसूली इनसे करना है ● 9687 लोगों के पास हथियार लाइसेंस है ● 1210 शस्त्र लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा ● 2.13 करोड़ रुपए की राशि बकाया है इनपर जिला प्रशासन तय नियमों के तहत मदद कर रहा है। संबंधितों से मामले में पूछताछ कर आगामी कार्रवाई की जाएगी।- कौशलेंद्र विक्रमसिंह, कलेक्टर