scriptकृषि मंडी में सोते किसान पर चढ़ा लोडिंग वाहन, भयानक हादसे का वीडियो वायरल | farmer tragic accident video in Krishi Mandi by loading vehicle | Patrika News
भोपाल

कृषि मंडी में सोते किसान पर चढ़ा लोडिंग वाहन, भयानक हादसे का वीडियो वायरल

Farmer Tragic Accident : कृषि मंडी में फसल बेचने आए किसान की दर्दनाक मौत। सोते समय किसान पर लोडिंग वाहन चढ़ने से मौके पर हुई मौत। घटना का CCTV फुटेज आया सामने।

भोपालApr 30, 2025 / 02:29 pm

Faiz

Farmer Tragic Accident
Farmer Tragic Accident : मध्य प्रदेश की नीमच कृषि उपज मंडी में एक दर्दनाक घटना सामने आई। मंदसौर जिले के बनी गांव के 52 वर्षीय किसान मोहनलाल अपनी अश्वगंधा की उपज बेचने आए थे, मंडी परिसर में ही एक लोडिंग टेम्पो की चपेट में आ गए। जानकारी के अनुसार, किसान रात में मंडी में ही सो रहे थे। सुबह राजस्थान के झालावाड़ से आए एक लोडिंग टेम्पो चालक ने वाहन को पीछे लेते समय उन्हें कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
नीमच की केंट थाना प्रभारी पुष्पा चौहान के अनुसार, दुर्घटना के बाद टेम्पो चालक फरार हो गया था, लेकिन उसे बाद में पकड़ लिया गया। इस घटना का लाइव सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जो इस दुखद हादसे की भयावहता को दर्शाता है।

हादसे का CCTV आया सामने

लोगों को इस घटना की जानकारी तब हुई जब उन्होंने किसान को घायल अवस्था में रास्ते में पड़ा देखा। इसके बाद तुरंत ही पुलिस और एम्बुलेंस को सूचित किया गया। जानकारी लगते ही तत्काल युवक को लेकर पुलिस अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें- बस कुछ देर में बैंक खातों में ट्रांसफर होंगी किसान कल्याण और संबल योजना की किस्तें, यहां रखें नजर

मामले की जांच में जुटी पुलिस

इधर, पुलिस ने लोडिंग टेम्पो (RJ 14 GH 9863) को जब्त कर लिया है और ड्राइवर को हिरासत में लेकर प रही है। मंडी सचिव और निरीक्षक ने घटनास्थल का मुआयना किया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल, पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है।

Hindi News / Bhopal / कृषि मंडी में सोते किसान पर चढ़ा लोडिंग वाहन, भयानक हादसे का वीडियो वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो