script‘गर्लफ्रेंड गिफ्ट में आइफोन मांग रही थी…’ बेटा चला गया, लड़की पर होनी चाहिए कार्रवाई | Girlfriend used to harass him for iPhone, young man committed suicide | Patrika News
भोपाल

‘गर्लफ्रेंड गिफ्ट में आइफोन मांग रही थी…’ बेटा चला गया, लड़की पर होनी चाहिए कार्रवाई

Mp news: बेटे ने अपनी भाभी को बताया था कि लड़की हमें परेशान कर रही है। जल्द से जल्द हमारी शादी करा दो।

भोपालMar 03, 2025 / 11:17 am

Astha Awasthi

committed suicide

committed suicide

Mp news: एमपी के भोपाल शहर में आनंद नगर में रहने वाले युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। युवक का शव रविवार सुबह परिजनों ने बाथरूम में फंदे पर लटका देखा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने युवक का आइफोन जब्त कर मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरू कर दी है।
पिपलानी पुलिस ने बताया कि राज मीणा 18 साल कारपेंटर था। वह प्रेस कॉलोनी आनंद नगर में परिवार के साथ रहता था और गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र में फर्नीचर फैक्ट्री में जॉब करता था। पुलिस ने बताया कि मामले में परिजनों के बयान दर्ज होने के बाद। ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

पिता का आरोप, आइफोन के लिए परेशान कर रही थी लड़की

पिता मुन्नालाल मीणा ने बताया कि राज बीते 4-5 दिन से काम पर नहीं जा रहा था। उसका एक लड़की से प्रेम प्रसंग था। बेटे ने यह बात घर में भी बता रखी थी। बेटे ने अपनी भाभी को बताया था कि लड़की हमें परेशान कर रही है। जल्द से जल्द हमारी शादी करा दो। सुसाइड से एक दिन पहले बेटे ने भाभी को बताया था कि गर्लफ्रेंड गिफ्ट में आइफोन मांग रही है।
ये भी पढ़ें: एमपी में ‘पेंशनर्स’ की बल्ले-बल्ले, खातों में आएगी NPS की मिसिंग राशि

इससे पहले भी वह कई गिफ्ट लड़की को दे चुका था। लड़की उसे प्रताड़ित करने लगी थी। उसके प्रेम का फायदा उठाकर परेशान करती थी। बात नहीं करने की धमकी देकर उसे तंग करती थी। इसी लड़की के कारण मेरे बेटे की जान गई है।
पिता ने बताया कि हम उसकी शादी के लिए लड़की ढूंढ रहे थे। अगले साल उसकी शादी करनी थी, इसकी तैयारी में लगे हुए थे, लेकिन जवान बेटे की मौत से हमारा सब कुछ छिन गया। पिता ने कहा कि लड़की पर कार्रवाई होनी चाहिए। उसकी प्रताड़ना के कारण बेटे की जान गई है। हमने उसे पकड़कर पुलिस को सौंपा, लेकिन पुलिस ने उसे छोड़ दिया है।

Hindi News / Bhopal / ‘गर्लफ्रेंड गिफ्ट में आइफोन मांग रही थी…’ बेटा चला गया, लड़की पर होनी चाहिए कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो