scriptएमपी में निवेशकों को मिलेगी 30 हजार एकड़ जमीन, इन जिलों में निवेश की बड़ी तैयारी | GIS 2025 Investors will get 30 thousand acres of land in mp government big preparations for investment | Patrika News
भोपाल

एमपी में निवेशकों को मिलेगी 30 हजार एकड़ जमीन, इन जिलों में निवेश की बड़ी तैयारी

Global Investors Summit: GIS से पहले मोहन सरकार की बड़ी तैयारी, एमपी के इन जिलों में निवेशकों के लिए तलाशी 30 हजार एकड़ जमीन, यहां करें निवेश, यहां लगाएं उद्योग

भोपालFeb 21, 2025 / 12:09 pm

Sanjana Kumar

Global Investors Summit

Global Investors Summit

Global Investors Summit 2025: जीआइएस (GIS 2025) में निवेशकों के लिए भोपाल के पास 30 हजार एकड़ जमीन तलाशी गई है। ये इंदौर में उपलब्ध जमीन से अधिक है। रायसेन में 55000 एकड़ तो, राजगढ़ में 1700 हेटेयर, विदिशा में 5200 एकड़ जमीन है। जहां उद्योग (Industry) लगा सकते हैं।

भोपाल और आसपास

नर्मदापुरम में मुहासा बाबई में 1700 एकड़ जमीन। इसके फेस दो में करीब 1200 एकड़ जमीन है। कीरतपुर में 300 एकड़ समेत करीब 2000 एकड़ जमीन अतिरिक्त है।

यहां 2 हजार एकड़ भूमि

भोपाल के पीपलनेर, बैरागढ़ कला व हिनोतिया सड़क में 39.158 हेक्टेयर जमीन है। अचारपुरा में 100 एकड़, टे…सटाइल पार्क में 100 एकड़, फेस दो में 300 एकड़ समेत करीब 2000 एकड़ जमीन है।

सीलिंग की 1000 करोड़

जमीन भोपाल में स्मार्ट सिटी, भेल, शत्रु संपत्ति समेत सीलिंग की जमीन मिलाकर करीब 1000 एकड़ से ज्यादा है। बैरसिया इंडस्ट्रियल क्षेत्र में 200 एकड़, एयरपोर्ट रोड से लगी 200 एकड़ जमीन, भोपाल बैरसिया के बीच 200 एकड़ जमीन, पीलूखेड़ी में 100 एकड़ है।

स्वागत में सीहोर भी तैयार

सीहोर के अमीपुर, शेरपुर, सिलखेड़ा, लाछोर, बैजनाथ, कोनाझिर, गवाखेड़ा, गुराडिया व अन्य में करीब 1200 हे…टेयर जमीन है। यहां बडियाटोली में 300 एकड़, पचामा में 200 एकड़, श्यामपुर में 300 एकड़, शुगर मिल की 500 एकड़ समेत करीब 5000 एकड़ जमीन है।

भोपाल और इसके आसपास के जिलों में लगें उद्योग

भोपाल और इसके आसपास के जिलों में उद्योग लगें, यह सरकार की प्राथकिमता में है। इस क्षेत्र में उद्योग की स्थापना के लायक काफी जमीन हैं। इस संबंध में निवेशकों (Investors) को बताया जा रहा है। भोपाल और आसपास उद्योग लगेंगे तो पूरे क्षेत्र का विकास होगा।

Hindi News / Bhopal / एमपी में निवेशकों को मिलेगी 30 हजार एकड़ जमीन, इन जिलों में निवेश की बड़ी तैयारी

ट्रेंडिंग वीडियो