GIS 2025 Live Update : भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025 का उद्घाटन हो गया है। 02 दिवसीय समिट में 50 से ज्यादा देशों के 100 से अधिक विदेशी प्रतिनिधि और प्रमुख उद्योगपति शामिल हुए हैं। समिट में सीएम डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में 18 नई औद्योगिक नीतियों का अनावरण होगा।
भोपाल•Feb 24, 2025 / 03:17 pm•
Faiz
पतंजलि के बालकृष्ण ने कहा कि, मध्य प्रदेश में काफी संभावना है। पतंजलि पहले से यहां बड़े पैमाने पर काम कर रहा है। देश का संभवत सबसे बड़ा सोया प्रोसेसिंग का काम पतंजलि एमपी में कर रहा है। 5 लाख टन सोयाबीन को प्रोसेस करते हैं। अगर किसानों से जुड़ा कोई उद्योग लगते हैं तो इसे सोच के साथ हम की किसानों की आय में वृद्धि तो समृद्धि इस भाव के साथ हम काम कर रहे हैं। मध्य प्रदेश में इसकी बहुत संभावना है तो पतंजलि की यूनिट यहां काम कर रही है। हम इसको और एक्सपैंड करने वाले हैं। बढ़ाने वाले है। भविष्य में हम फूड प्रोसेसिंग आईटी और सोलर में इन्वेस्ट करेंगे। उन्होंने कहा कि 50 हजार से ज्यादा किसान हमसे जुड़े हुए हैं।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पहुंचे मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में निवेश को लेकर पत्रिका से खास बातचीत की। आइये वीडियो में जानते हैं उऩ्होंने क्या कहा..।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 21 साल के सजल आकर्षण का केंद्र बन गए हैं। जिस उम्र में युवा पढ़ाई पूरी कर नौकरी की तलाश की चिंता में रहते हैं, वहां सजल ने एक आईटी कंपनी डाली और 12 लोगों को रोजगार देकर बेहतर कमाई कर रहे हैं। बीएससी सेकंड ईयर में पढ़ाई कर रहे सजल ने 6 महीने पहले अपने नाम से एक आईटी कंपनी की शुरुआत की थी। सॉफ्टवेयर डेवलपिंग का काम करने वाली कंपनी महज इतने से दिनों में ही 20 लाख का टर्नओवर करलिया है।
अपने स्टार्टअप के लिए सजल यहां नए क्लाइंट्स और नए आइडिया की तलाश में आए हैं। सजल बताते हैं कि, उनका शुरू से ही आईटी को लेकर काफी शौक रहा है। उन्होंने इस क्षेत्र में पढ़ाई की और अपने एक कंपनी डाली। भारत के साथ विदेश में उनके क्लाइंट हैं और बेहतर काम कर रहे हैं।
सीएम मोहन यादव ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आए देश के शीर्ष कारोबारियों के साथ चर्चा की। इस दौरान उद्योगपतियों ने सीएम मोहन यादव को अपने निवेश प्रस्वाव से जुड़ी जानकारी दी। एक समूह चर्चा के दौरान सीएम मोहन ने उद्योगपतियों के साथ कई अहम पहलुओं पर जानकारी साझा की।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के शुभारंभ के बाद गोदरेज समूह के साथ सीएम डॉ. मोहन यादव ने की विशेष चर्चा की। इसके बाद निवेश प्रस्ताव को लेकर भी विमर्श हुआ।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट उद्घाटन के बाद सीएम मोहन यादव ने कई उद्योगपतियों से वन-टू-वन चर्चा की। इस दौरान NTPC के चेयरमैन और एमडी गुरदीप सिंह से प्रदेश में औद्योगिक विस्तार को लेकर बातचीत की गई। विचार-विमर्श के बाद एमओयू का आदान-प्रदान भी किया गया।
सेज ग्रुप के चेयरमैन संजीव अग्रवाल बोले ने पत्रिका से खास बातचीत के दौरान मध्य प्रदेश में निवेश की इच्छा लेकर आए निवेशकों से यहां दिल खोलकर निवेश करने की अपील की। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश सभी मिनरल्स के मामले में अव्वल है। वीडियो में जानें उन्होंने क्या कहा..।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आए पतंजलि ग्रुप के एमडी आचार्य बालकृष्ण ने मीडिया से चर्चा के दौरान मध्य प्रदेश में निवेश को लेकर कहा- मौजूदा समय में यहां चार से पांच यूनिट कंपनी की संचालित हैं। इसे आगे और बढ़ाया जाएगा। कृषि के क्षेत्र में काम कर रहे पतंजलि ग्रुप देश के हजारों किसानों को रोजगार सृजन कराने के प्रयास के तहत काम कर रही है। यहां इनवेस्ट बढ़ाने से एमपी के किसानों को अधिक लाभ होगा। वीडियो में जानें उन्होंने क्या कहा..।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शिरकत करने आईं पारले एग्रो ग्रुप की सीईओ शाउना चौहान ने मध्य प्रदेश में इनवेस्टमेंट को लेकर खास बात कही है। उन्होंने प्रदेश की अनुकूलता पर भी बातचीत की है। वीडियो में जानें उन्होंने क्या कहा..।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होने आए जिम्बाब्वे के उद्योग और वाणिज्य उप मंत्री राज मोदी ने पत्रिका से खास बातचीत की। उन्होंने मध्य प्रदेश में कई क्षेत्रों में निवेश की संभावनाएं जताई हैं। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में एग्रीकल्चर, पर्यटन, आईटी समेत कई सेक्टरों में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। वीडियो में जानें इंडस्ट्री मिनिस्टर ने क्या क्या कहा..।
पीएम नरेंद्र मोदी भोपाल के राजाभोज विमानतल के स्टेट हैंगर से विशेष विमान में सवार होकर रवाना हो गए हैं। पीएम भोपाल से सीधे बिहार के भागलपुर के लिए रवाना हुए हैं। वो वहां से किसान सम्मान निधि की किस्त जारी करेंगे।
पीएम नरेंद्र मोदी का संबोधन खत्म। कार्यक्रम स्थल से हुए रवाना। पीएम भोपाल के मानव संग्रहालय से रवाना हो रहे हैं। यहां से वो सीधे एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। इससे पहले ही उनके काफिले की रवानगी से पहले संबंधित मार्गों पर आम आवाजाही रोक दी गई है। पीएम यहां से सीधे बिहार के लिए रवाना हो रहे हैं। वहां से देश के किसानों से जुड़े कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
यह भी पढ़ें- ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पीएम मोदी ने कही ये 10 बड़ी बातें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ कर दिया है। इसके बाद पीएम मोदी ने अपना संबोधन शुरु किया। संबोधन की शुरुआत में ही पीएम ने आने में देरी का कारण बताते हुए कहा- आप लोगों को इंतजार कराया। इसकी वजह ये थी कि मुझे कल शाम को ही पता चला कि, आज परीक्षा का समय और मेरे आने का समय आसपास ही है। ऐसे में सिक्योरिटी की वजह से बच्चे एग्जाम में पहुंचने में लेट हो सकते थे। बच्चे टाइम से परीक्षा सेंटर पहुंचे, इसलिए राज भवन से 20 मिनट लेट निकला।
यह भी पढ़ें- MP Global Investor Summit 2025: पीएम मोदी ने किया ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ, देखें पूरा संबोधन
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निवेशकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में उनके निवेश के बेहतर रिटर्न की अपार संभावनाएं हैं। यहां वाटर सिक्योरिटी है। यहां सरकार रिवर इंटर लिंकिंग का मिशन लेकर आगे बढ़ रही है। यहां 47, 000 करोड़ की लागत से केन बेतवा लिंक परियोजना पर काम हो रहा है इससे 10 लाख हेक्टेयर में सिंचाई सुविधा बढ़ेगी।
-पीएम मोदी ने कहा- मध्य प्रदेश में डबल इंजन सरकार बनने के बाद से विकास की गति डबल हुई है। बजट में हमने हर चीज का ध्यान रखा है। हर वर्ग का ध्यान रखा है।
-अब हम लोकल सप्लाई चैन विकसित करने पर बल दे रहे हैं, ताकि मैन्युफैक्चरिंग बढ़े और उद्योग आत्मनिर्भर हो। पहले की सरकारों ने एमएसएमई को सीमित रखा था लेकिन, अब हम इसे प्राथमिकता दे रहे हैं और इसी के आधार पर लोकल सप्लाई चैन विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए एमएसएमई की डेफिनेशन भी बदली है। इसके साथ क्रेडिट लिंक इंसेंटिव भी दिए जा रहे हैं।
-ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में बाधा बन रहे कानूनो को खत्म किया जा रहा है या नरम किया जा रहा है। इससे बिजनेस बढ़ेगा सभी चीजों की टाइम लिमिट तय की जा रही है।
-नए सेक्टरो को प्राइवेट इन्वेस्टर को खोलने के प्रयास जारी है। क्रिटिकल मिनरल, लिथियम आयन बैट्री आदि के मैन्युफैक्चरिंग पर अभी बल दिया जा रहा है।
-प्रधानमंत्री ने कहा कि, भविष्य में 3 सेक्टर की महत्वपूर्ण भूमिका होने वाली है जिससे विकसित भारत बनेगा, पहला टेक्सटाइल दूसरा पर्यटन और तीसरा टेक्नोलॉजी है।
-टेक्सटाइल के क्षेत्र में मध्य प्रदेश भारत की कॉटन कैपिटल है। पूरे देश का 25 फीसदी ऑर्गेनिक कॉटन मध्य प्रदेश से आता है। चंदेरी महेश्वरी साड़ियां पूरे देश में पसंद की जाती हैं। इसे जिओ टैग भी मिल चुका है। अब हमने मेडिकल और जिओ टेक्सटाइल को बढ़ावा देने के लिए नेशनल मिशन शुरू किया है। देशभर में 7 बड़े पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क बनाए जा रहे हैं, उनमें से एक मध्य प्रदेश में भी है।
-टूरिज्म में भी मध्य प्रदेश अजब भी है और गजब भी है। यहां नर्मदा किनारे के क्षेत्र और आदिवासी क्षेत्रों में, प्राकृतिक क्षेत्र और वैलनेस आदि में मध्य प्रदेश में निवेश की बहुत संभावनाएं हैं। पीपीपी को बढ़ावा देते हुए इन क्षेत्रों में निवेश बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। ट्रेडिशनल ट्रीटमेंट को प्रमोट किया जा रहा है। आयुष वीजा भी शुरू किए गए हैं।
-प्रधानमंत्री मोदी ने सभी निवेशकों से आग्रह किया है कि आप यहां आए हैं तो उज्जैन में महाकाल लोक देखने जरूर जाएं।
-पीएम मोदी ने कहा 'यही समय है, सही समय है आपके लिए मध्य प्रदेश में इन्वेस्टमेंट करने का और मध्य प्रदेश में इन्वेस्टमेंट बढ़ाने का।'
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के मंच पर देश के बड़े उद्योगपतियों में शुमार अडाणी ग्रुप के डायरेक्टर गोतम अडाणी का रिकॉर्डेड संबोधन हुआ। अपने संबोधन में चेयरमेन गौतम अडाणी ने प्रदेश में इनवेस्टमेंट के संबंध में जानकारी दी। गौतम अडाणी के अनुसार, उनका ग्रुप एमपी में 1.10 लाख करोड़ रूपए का निवेश करेगा, जिससे यहां 1.20 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।
अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल हुए। वहीं, पतंजलि के आचार्य बालकृष्ण भी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पहुंच चुके हैं। साथ ही देश विदेश से आए निवेशक भी बड़े पैमाने में आयोजन समागम स्थल पहुंच चुके हैं। हालात ये हैं कि मेहमानों के लिए बनाया गया डोम पूरी तरह से खचाखच भरा हुआ है।
यह भी पढ़ें- 66.1 अरब डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं गौतम अडानी, जानिए खास बातें
ग्लोबल इंन्वेस्टर्स समिट की शुरुआत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने संबोधन से की है। सीएम मोहन ने कार्यक्रम का शुभारंभ करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। साथ ही, देश-दुनिया से आए निवेशकों और उद्योगपतियों का भी आभार व्यक्त किया। सीएम ने उद्योगपतियों को प्रदेश में निवेश की अपार संभावनाओं से अवगत करा रहे हैं। जीआईएस 2025 को लेकर सीएम ने कहा कि, ये राज्य में औद्योगिक क्रांति लेकर आएगा।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भोपाल की सराहना की। उन्होंने भोपाल को देश के सबसे स्वच्छ राजधानियों में से एक बताया और सभी निवेशकों और मेहमानों का स्वागत किया। सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश के विकास की भी बात की।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मानव संग्रहालय पहुंच गए हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव समेत प्रदेश सरकार के कई दिग्गज नेताओं ने उनका स्वागत किया। पीएम मोदी कुछ ही देर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी का काफिला राजभवन से राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में आयोजित कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए हैं। कुछ ही देर में वो समिट का शुभारंभ करेंगे। उनके स्वागत के लिए मानव संग्रालय द्वार पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव समेत प्रदेश सरकार के कई मंत्री नेता खड़े हैं। बता दें कि, पीएम मोदी मध्य प्रदेश की नई औद्योगिक नीतियों का अनावरण करेंगे। साथ ही, वे देश-विदेश से आए निवेशकों, उद्योगपतियों, प्रवासी भारतीयों और स्टार्ट-अप्स को भी संबोधित करेंगे।
मध्य प्रदेश निवेशकों को आकर्षित करने के लिए इन्वेस्ट मध्यप्रदेश - ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2025 का आयोजन की शुरुआत हो रही है। समिट 24 और 25 फरवरी को भोपाल में होगी। समिट का उद्देश्य मध्य प्रदेश में निवेश की अनंत संभावनाओं को प्रदर्शित करना है। ये पहली बार है, जब भोपाल इतने बड़े निवेश सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। इससे एमपी की राजधानी को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी और मध्य प्रदेश एक प्रमुख औद्योगिक केंद्र के रूप में उभरेगा।
Hindi News / Bhopal / GIS 2025 Live : ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ कर रवाना हुए पीएम मोदी, भोपाल में उद्योगपतियों का जमावड़ा