3 साल बाद मिली खुशखबरी
जानकारी के मुताबिक, साल 2021 में हुई भर्ती के बाद सभी शिक्षक लगभग 3 साल तक प्रोविजन पीरियड में थे। अब जाकर नियमितकरण(15000 Teacher Parmanent In MP) की प्रक्रिया शुरू हुई है। भर्ती प्रक्रिया में शामिल सभी शिक्षकों को निर्धारित प्रपत्र में परिवीक्षा अवधि को खत्म करने का आवेदन संकुल प्राचार्य को देना होगा। बता दें कि नियम के तहत जॉइनिंग की तिथि से तीन साल की परिवीक्षा अवधि को ही मान्य किया जाएगा।ये है नियम
– संकुल प्राचार्य परिवीक्षाधीन शिक्षकों के दस्तावेज की जांच की जाएगी।– परिवीक्षा अवधि के दौरान शिक्षकों का कैसा काम था ये देखा जायेगा।
– शिक्षकों(15000 Teacher Parmanent In MP) द्वारा ली गई लंबी छुट्टियों की भी जांच होगी।
– शिक्षक के खिलाफ न्यायलय में लंबित मामले की भी जांच होगी।
– ट्रांसफर हुए शिक्षक के दस्तावेज देखे जाएंगे।