scriptसरकारी नौकरी का मौका, नोट कर लीजिए 2025 में होने वाली प्रमुख परीक्षाओं की डेट | Government Job Alert, know mppsc exam 2025 latest update | Patrika News
भोपाल

सरकारी नौकरी का मौका, नोट कर लीजिए 2025 में होने वाली प्रमुख परीक्षाओं की डेट

Government Job Alert : MPPSC ने आगामी सभी एग्जाम्स की संभावित डेट का कैलेंडर जारी किया है। इसकी मदद से लाखों उम्मीदवार सही रणनीति बनाकर अभी से ही परीक्षा की तैयारी में शुरू कर सकतै हैं।

भोपालDec 26, 2024 / 04:23 pm

Avantika Pandey

government job alert
Government Job Alert : सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए नया साल कई सुनहरे अवसर लेकर आ रहा है। साल 2025 में मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के कई विभागों द्वारा परीक्षाओं का गठन किया जाएगा। इसकी सारी जानकारी मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है। इसके तहत MPPSC ने आगामी सभी एग्जाम्स की संभावित डेट का कैलेंडर जारी किया है। इसकी मदद से लाखों उम्मीदवार सही रणनीति बनाकर अभी से ही परीक्षा की तैयारी में शुरू कर सकतै हैं। यहां जानें MPPSC के नए कैलेंडर के तहत कब होगी कौन सी परीक्षा…
ये भी पढें – Year Ender 2024 : शहर की वो घटनाएं जिसे कभी नहीं भूलेंगे लोग

फरवरी से अप्रैल के बीच होने वाली परीक्षा

राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 – 16 फरवरी 2025
सहायक संचालक (उद्यान) परीक्षा 2023 – मार्च 2025
सहायक संचालक (संस्कृति) परीक्षा 2024 – अप्रैल 2025
ये भी पढें – AQI बढ़ा रहा टेंशन, इन शहरों की हवा पिछले साल के मुकाबले ज्यादा खतरनाक
ये भी पढें – साल की आखिरी सोमवती अमावस्या 30 या 31 दिसंबर कब ?

मई से जुलाई के बीच होने वाली परीक्षा

सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2024 (Phase-I) – मई 2025
खाद्य सुरक्षा अधिकारी परीक्षा 2024 – जून 2025 (तृतीय सप्ताह)
राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2025 – जून 2025 (प्रथम सप्ताह)
मुद्राशास्त्री परीक्षा 2024 (संस्कृति विभाग) – जुलाई 2025
पुरालेखवेत्ता परीक्षा 2024 (संस्कृति विभाग) – जुलाई 2025
पुरातत्वीय अधिकारी परीक्षा 2024 (संस्कृति विभाग) – जुलाई 2025
सहायक यंत्री (विद्युत/यांत्रिकी) परीक्षा 2024 – जुलाई 2025
पुरालेख अधिकारी परीक्षा 2024 (संस्कृति विभाग) – जुलाई 2025

अगस्त से अक्टूबर के बीच होने वाली परीक्षा

सहायक संचालक मत्स्योद्योग परीक्षा 2024 – अगस्त 2025
सहायक अनुसंधान अधिकारी परीक्षा 2024 (जनजातीय कार्य विभाग) – सितंबर 2025
सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2024 (Phase-II) – अक्टूबर 2025
सहायक नियंत्रक परीक्षा 2024 (नाप-तौल विभाग) – अक्टूबर 2025

Hindi News / Bhopal / सरकारी नौकरी का मौका, नोट कर लीजिए 2025 में होने वाली प्रमुख परीक्षाओं की डेट

ट्रेंडिंग वीडियो