scriptएमपी में 44 पार पहुंचा पारा, 2 दिनों तक चरम पर रहेगी गरमी, जानिए कब कहां चलेंगे लू के थपेड़े | Heat will be at its peak in MP for 2 days | Patrika News
भोपाल

एमपी में 44 पार पहुंचा पारा, 2 दिनों तक चरम पर रहेगी गरमी, जानिए कब कहां चलेंगे लू के थपेड़े

mp weather – एमपी में गर्मी के तेवर और तीखे हो गए हैं। शुक्रवार को तो पारा 44 डिग्री सेल्सियश के पार जा पहुंचा था जबकि शनिवार को भी मौसम के तेवर यूं ही गरम बने रहे।

भोपालApr 19, 2025 / 05:00 pm

deepak deewan

Heat will be at its peak in MP for 2 days

Heat will be at its peak in MP for 2 days

mp weather – एमपी में गर्मी के तेवर और तीखे हो गए हैं। शुक्रवार को तो पारा 44 डिग्री सेल्सियश के पार जा पहुंचा था जबकि शनिवार को भी मौसम के तेवर यूं ही गरम बने रहे। दिन के साथ ही रात के तापमान में भी जोरदार बढ़ोत्तरी हुई। शनिवार को प्रदेश के करीब आधा दर्जन जिलों में लू का असर देखा गया। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक मौसम यूं ही गरम बने रहने का अनुमान जताया है।
राजधानी भोपाल में गरम हवाओं ने लोगों को परेशान कर दिया है। यहां दिन का अधिकतम तापमान 42 डिग्री के पार पहुंच चुका है। मौसम विभाग के मुताबिक गर्म हवाओं की वजह से प्रदेशभर में पारे में ऐसी जबर्दस्त बढ़ोतरी हुई है।
यह भी पढ़ें

दो दोस्तों के साथ कार में घूमने निकली भोपाल की एयर होस्टेस, फिर इस हाल में मिली…

प्रदेश में शुक्रवार को दिन का पारा 44 डिग्री सेल्सियश के पार पहुंच गया। इस सीजन में पहली बार अधिकतम तापमान इतना बढ़ा। प्रदेश के खजुराहो, नौगांव और गुना में अधिकतम तापमान 44 डिग्री या इससे ज्यादा रिकार्ड किया गया। खजुराहो में पारा 44.6 डिग्री पर पहुंच गया जबकि गुना में 44.3 डिग्री रहा। नौगांव में पारा 44 डिग्री रहा। प्रदेश के कुल 28 शहरों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियश या इससे अधिक रहा।
प्रमुख चार शहरों में ग्वालियर में सबसे ज्यादा 43 डिग्री सेल्सियश, उज्जैन में 42.8 डिग्री सेल्सियश, भोपाल में 42.2 डिग्री सेल्सियश और इंदौर में अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

यह भी पढ़े : Ladli Behna Yojana – एमपी में लाड़ली बहना योजना में बड़ा बदलाव, सीएम डॉ. मोहन यादव ने किया ऐलान
शनिवार को भी प्रदेशभर में गरम हवाएं चल रहीं हैं। पश्चिमी जिले रतलाम से लेकर उत्तरी हिस्से गुना तक में लू का असर देखा जा रहा है। सागर, दमोह और सीधी में भी गरम हवाएं चल रहीं हैं।
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार की रात ग्वालियर, शिवपुरी और मंडला में तापमान में बढ़ोतरी का अनुमान है। मौसम के तीखे तेवर अगले दो दिन यानि 21 अप्रेल तक बने रहेंगे। इसके बाद तापमान में हल्की गिरावट होने की संभावना है जिससे भीषण गर्मी से आंशिक राहत मिल सकती है।

भोपाल, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर अंचल में तेज हवाएं चलेंगी

20 अप्रेल को भोपाल, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर अंचल में तेज हवाएं चलेंगी। 21 अप्रेल को भी राजधानी भोपाल और इंदौर में लू की आशंका है। प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में मौसम ज्यादा गरम रह सकता है।

Hindi News / Bhopal / एमपी में 44 पार पहुंचा पारा, 2 दिनों तक चरम पर रहेगी गरमी, जानिए कब कहां चलेंगे लू के थपेड़े

ट्रेंडिंग वीडियो