scriptBreaking- हेमंत खंडेलवाल एमपी बीजेपी के नए प्रदेशाध्यक्ष, कल होगा आधिकारिक ऐलान | Hemant Khandelwal will be the new state president of MP BJP | Patrika News
भोपाल

Breaking- हेमंत खंडेलवाल एमपी बीजेपी के नए प्रदेशाध्यक्ष, कल होगा आधिकारिक ऐलान

Hemant Khandelwal- बैतूल के विधायक हेमंत खंडेलवाल अब मध्यप्रदेश बीजेपी की कमान संभालेंगे।

भोपालJul 01, 2025 / 06:25 pm

deepak deewan

Hemant Khandelwal will be the new state president of MP BJP

Hemant Khandelwal will be the new state president of MP BJP

Hemant Khandelwal- बैतूल के विधायक हेमंत खंडेलवाल अब मध्यप्रदेश बीजेपी की कमान संभालेंगे। वीडी शर्मा के स्थान पर नए प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए चुनाव में उनका सिंगल नामांकन जमा हुआ है। इसी के साथ हेमंत खंडेलवाल का बीजेपी का नया प्रदेशाध्यक्ष बनना तय हो गया हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा 2 जुलाई को की जाएगी। एमपी में प्रदेश अध्यक्ष के साथ ही राष्ट्रीय परिषद के लिए प्रतिनिधियों का भी चुनाव हो रहा है।
बीजेपी के नए प्रदेशाध्यक्ष के चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन अधिकारी विवेक शेजलवलकर ने सोमवार को अधिसूचना जारी की थी। एमपी के लिए चुनाव प्रभारी बनाए गए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान शाम करीब 4 बजे भोपाल आए और बीजेपी मुख्यालय पहुंचे। प्रधान की उपस्थिति में प्रदेशाध्यक्ष चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरु की गई।
यह भी पढ़ें : एमपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चुनाव में गफलत, बड़े दावेदार का मतदाता सूची में नाम ही नहीं

पार्टी ने सर्वसम्मति से हेमंत खंडेलवाल को प्रदेशाध्यक्ष चुन लिया

शाम 4.30 बजे से 6.30 बजे तक का समय नामांकन जमा करने के लिए निर्धारित था। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार स्क्रूटनी के बाद रात 8 बजे तक नामांकन की वापसी और 8.30 बजे प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी करना तय है। एक से ज्यादा नामांकन जमा होने की स्थिति में बुधवार सुबह 11 से 2 बजे तक मतदान किया जाना है। हालांकि इसकी नौबत ही नहीं आएगी, पार्टी ने सर्वसम्मति से हेमंत खंडेलवाल को प्रदेशाध्यक्ष चुन लिया है। यानि वे निर्विरोध चुने गए हैं।
नए अध्यक्ष के रूप में बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल के नाम पर सीएम मोहन यादव समेत प्रदेश के अधिकांश वरिष्ठ नेता सहमत थे। पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने पहले ही रायशुमारी कर उनके नाम पर सहमति बना ली थी।

सीएम मोहन यादव ने नामांकन जमा कराया

शाम को चुनाव प्रभारी धर्मेेंद्र प्रधान ने बीजेपी मुख्यालय पहुंचते ही नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ कराई। पार्टी के नए प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए सीएम मोहन यादव ने हेमंत खंडेलवाल के नाम का प्रस्ताव रखा। इसके बाद सीएम ने ही उनका नामांकन जमा कराया। सिंगल नामांकन होने से हेमंत खंडेलवाल का एमपी बीजेपी का नया प्रदेशाध्यक्ष बनना तय हो गया।

Hindi News / Bhopal / Breaking- हेमंत खंडेलवाल एमपी बीजेपी के नए प्रदेशाध्यक्ष, कल होगा आधिकारिक ऐलान

ट्रेंडिंग वीडियो