scriptKartik Aryan को है किससे प्यार, किससे करेंगे शादी? मां ने दिया जवाब | Kartik Aryan Marriage Kartik Aryan Wife KArtik Aryan news KArtik Aryan mother | Patrika News
भोपाल

Kartik Aryan को है किससे प्यार, किससे करेंगे शादी? मां ने दिया जवाब

Kartik Aryan Wife: Kartik Aryan Wife: एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म आशिकी 3 (Aashiqui 3) को लेकर चर्चा में हैं। मध्य प्रदेश की संगीत नगरी ग्वालियर के रहने वाले Kartik को भूलभुलैया 3 फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया है। इसी फंक्शन में फिल्म डायरेक्टर और फिल्म मेकर करण जौहर के सवाल पर Kartik की मां ने इशारों इशारों में एक हिंट दे दी कि वो किसे बनाएंगी बहू?

भोपालMar 13, 2025 / 04:23 pm

Sanjana Kumar

Kartik Aryan Wife

Kartik Aryan Wife

Kartik Aryan Wife: IIFA 2025 के रेड कार्पेट पर एक मजेदार मोमेंट देखने को मिला जब Karan Johar ने Kartik Aaryan की मां से उनकी होने वाली बहू को लेकर एक सवाल पूछ लिया। जैसे ही करण ने पूछा, ‘आप Kartik के लिए किसे बहू बनाना चाहेंगी?’तब वहां मौजूद लोगों ने Ananya Panday का नाम लेना शुरू कर दिया। लेकिन Kartik की मां (Kartik Aryan Mother) के जवाब ने हर किसी को चौंका दिया। उन्होंने बिना नाम लिए इशारों-इशारों में कहा कि वो चाहती हैं कि Kartik की दुल्हन एक डॉक्टर हो! अब फैंस का ध्यान अनन्या से हटकर किसी और पर चला गया। क्या आप जानते हैं कौन है ये डॉक्टर? अगर नहीं तो पत्रिका.कॉम पर पढ़ें कौन बनेगी Kartik Aryan की दुल्हनियां?

आखिर किस परिवार के दामाद बनेगा एमपी का ये छोरा

बता दें कि पिछले दिनों कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan Marriage) और श्रीलीला को डेट करने की अफवाह उड़ी थी, लेकिन इस रिश्ते की सच्चाई अब सबके सामने आ गई है। कार्तिक आर्यन की मां माला तिवारी ने इशारों में ही सही लेकिन ये बता दिया कि कार्तिक अनन्या पांडे से नहीं बल्कि, श्रीलीला के घर-परिवार के दामाद बनेंगे। ऐसा हम इसीलिए कह रहे हैं कि श्रीलीला रील लाइफ में Kartik की फिल्म आशिकी 3 में नजर आने वाली हैं और रियल लाइफ में वे एक डॉक्टर भी हैं। यही नहीं पिछले दिनों कार्तिक के साथ श्रीलीला एक करीबी पारिवारिक फंक्शन में भी नजर आईं थीं। इन दोनों के रिश्ते की अटकलों पर उनकी मां के इशारों में ही मुहर लगा दी, जब उन्होंने कहा- ‘घर को जरुरत को एक बहुत अच्छी डॉक्टर की है।’
Ananya pandey
Ananya pandey

बता दें कि कार्तिक आर्यन के पिता का नाम मनीष तिवारी है, वे एक बाल रोग विशेषज्ञ हैं और उनकी मां का नाम माला तिवारी है, वे एक स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं, वहीं कार्तिक की बहन कृतिका तिवारी भी एक डॉक्टर ही हैं।

कौन हैं एक्ट्रेस श्रीलीला

बता दें कि एक्ट्रेस श्रीलीला (Sreeleela) साउथ की मशहूर अदाकारा हैं। इसके साथ ही वे अपनी मेडिकल की पढ़ाई भी पूरी कर चुकी हैं। बतौर हीरोइन श्रीलीला ने कन्नड़ और तेलूगू फिल्मों से पॉपुलैरिटी हासिल की है। 2001 में जन्मीं श्रीलीला हाल ही में फिल्म पुष्पा 2 के किसिक सॉन्ग पर आइटम नंबर करती नजर आई थीं।
Sreeleela
Sreeleela

रूढ़िवादी परिवार में जन्मीं श्रीलीला की मां है गायनोकोलॉजिस्ट

2021 में एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने वाली श्रीलीला एक ऐसे परिवार से हैं जो पूरी तरह से रूढ़ीवादी है, लेकिन फिर भी परिवार में लीक से हटकर उन्होंने फिल्मों में काम किया और मशहूर हो गईं। इनकी मां स्वर्णलता एक गायनोकोलॉजिस्ट हैं। उनके पिता का नाम सुरपनेनी सुभाकर है। बता दें कि श्रीलीला ने फिल्म किस से अपने करियर की शुरुआत की थी। मेडिकल की पढ़ाई के साथ-साथ ही उन्होंने फिल्मी दुनिया में खुद को साबित किया।

दो बच्चों की मां है श्रीलीला

बता दें कि 23 साल की श्रीलीला दो बच्चों की मां है। चौंक गए ना, दरअसल एक्ट्रेस ने दो बच्चों को गोद लिया है। उन्होंने अनाथआलय जाकर दो दिव्यांग बच्चों गुरु और शोभिता को गोद लिया था। उन्हें बेहतर जिंदगी देने के लिए श्रीलीला ने इन बच्चों को गोद लिया है।

एक फिल्म के लिए चार्ज करती हैं 4 करोड़


श्रीलीला उन एक्ट्रेस में से हैं जो सबसे ज्यादा फीस लेती हैं। एक्टिंग में अपना करियर शुरू करने वाली श्रीलीला शुरुआत में जहां 4 लाख रुपए फीस लेती थीं, वहीं अब वे 4 करोड़ रुपए तक फीस चार्ज करती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पुष्पा 2 में आइटम नंबर करने के लिए उन्हें करीब 2 करोड़ रुपए दिए गए थे।

Hindi News / Bhopal / Kartik Aryan को है किससे प्यार, किससे करेंगे शादी? मां ने दिया जवाब

ट्रेंडिंग वीडियो