scriptLadli Behna Yojna: तैयार रखें ये 3 डॉक्यूमेंट्स, पोर्टल खुलते ही करना होगा अपलोड | Ladli Behna Yojana: Get these 3 important documents ready, they will have to be uploaded as soon as the portal opens | Patrika News
भोपाल

Ladli Behna Yojna: तैयार रखें ये 3 डॉक्यूमेंट्स, पोर्टल खुलते ही करना होगा अपलोड

Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश में लाड़ली बहनें इस योजना में अपना नाम जुड़ाने के लिए अपने डॉक्यूमेंट्स को पूरी तरह से तैयार कर लें।

भोपालJan 10, 2025 / 04:44 pm

Astha Awasthi

Ladli Behna Yojana

Ladli Behna Yojana

Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश में लाड़ली बहनों को जल्दी ही 20वीं किस्त मिलने वाली है। इन पैसों से लाड़ली बहनें स्वयं का पालन-पोषण सही ढंग से कर पा रही है। जानकारी के लिए बता दें कि लाड़ली बहना योजना पूरे देश की सबसे लोकप्रिय योजना है। 5 मार्च 2023 को तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना योजना की शुरूआत की थी।
योजना के अंतर्गत महिलाओं को एक हजार रुपए मिले थे लेकिन बाद में इस राशि को बढ़ाकर 1250 रुपए प्रतिमाह कर दिया गया। हालांकि प्रदेश में अभी भी कुछ ऐसी महिलाएं हैं जिनको किसी कारणवश इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। कुछ महिलाओं के गलत डॉक्यूमेंट्स की वजह से फॉर्म रिजेक्ट हो गए या फिर वो समय सीमा पर इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर पाई। इन महिलाओं को अब पोर्टल खुलने का इंतजार है।
ये भी पढ़ें: एमपी में बनेगा नया ‘कॉरिडोर’, ली जाएगी 17 गांवों की जमीन


तुरंत तैयार कर लें ये दस्तावेज

छूटी हुई लाड़ली बहनें इस योजना में अपना नाम जुड़ाने के लिए सबसे पहले अपने डॉक्यूमेंट्स को पूरी तरह से तैयार कर लें। आने वाले समय में जब भी इस योजना के आवेदन चालू होंगे तो आप तुरंत इस योजना के लिए अप्लाई कर पाएंगी। फिलहाल में अभी इस योजना के नए आवेदन नहीं लिए लिए जा रहे लेकिन डॉक्यूमेंट्स तैयार रखने से समय की बर्बादी नहीं होगी।

लगेंगे ये आवश्यक दस्तावेज़

-समग्र परिवार / सदस्य आई.डी.
-आधार कार्ड
-मोबाइल नंबर

ये रहेंगी शर्तें

-महिला मध्यप्रदेश की स्थानीय निवासी हो।
-महिला विवाहित हो, योजना में विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिला भी सम्मिलित है।
-महिला आवेदन के कैलेंडर वर्ष में, 01 जनवरी की स्थिति में 21 वर्ष पूर्ण कर चुकी हों तथा 60 वर्ष की आयु से कम हो।

Hindi News / Bhopal / Ladli Behna Yojna: तैयार रखें ये 3 डॉक्यूमेंट्स, पोर्टल खुलते ही करना होगा अपलोड

ट्रेंडिंग वीडियो