scriptलाड़ली बहनों के लिए बड़ा अपडेट, इस दिन खाते में आएगी 21वीं किस्त | Ladli Behna Yojana: The 21st installment will come in the account on this day | Patrika News
भोपाल

लाड़ली बहनों के लिए बड़ा अपडेट, इस दिन खाते में आएगी 21वीं किस्त

Ladli Behna Yojana: एमपी में महिलाएं लाड़ली बहना योजना की 21वीं किस्त का इंतजार कर रही हैं……जानें कब आएगी ये किस्त…

भोपालJan 27, 2025 / 02:24 pm

Astha Awasthi

Ladli Behna Yojana

Ladli Behna Yojana

Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश में लाड़ली बहनों का फिर से इंतजार खत्म होने वाला है। जल्द ही फरवरी 2025 के महीने में प्रदेश की करोड़ों बहनों को अगली किस्त का उपहार मिलने वाला है। बता दें कि लाड़ली बहनों के खाते में किस्त भेजने के लिए मोहन सरकार ने 5 हजार करोड़ का कर्ज भी लिया है। इस कर्जे से मध्‍य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों का एरियर का भुगतान भी होना है। 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों को इस बार गिफ्ट भी मिल सकता है।

जानें कब आएगी किस्त

वैसे को लाड़ली बहनों को हर महीने 10 तारीख को किस्त का पैसा मिल जाता है लेकिन जनवरी के महीने में 12 तारीख को 1.29 करोड़ बहनों के खाते में किस्त डाली गई थी। अब बहनों को फरवरी की किस्त का इंतजार है।
सूत्रों की जानकारी से पता चला है कि लाड़ली बहन योजना की 21वीं किस्त 5 फरवरी से लगाकर 10 फरवरी के बीच में ट्रांसफर की जा सकती है। खबर यहां भी निकाल कर आ रही है कि महाशिवरात्रि का त्योहार जल्द ही आने वाला है। इसी उपलक्ष्य में बहनों को कुछ उपहार भी दिया जा सकता है। हालांकि इस बारे में अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
ये भी पढ़ें: सरोगेसी के नियमों में बड़ा बदलाव, संतान सुख पाने के लिए सरकार ने दी बड़ी राहत


ये है पैसे चेक करने का तरीका

-लाडली बहन योजना की किस्त चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
-आवेदन एवं भुगतान की स्थिति” वाले विकल्प पर क्लिक करें।

-यहां पर आपको अपना आवेदन नंबर या सदस्य समग्र क्रमांक दर्ज करें।

-कैप्चा कोड सबमिट करने के बाद, मोबाइल पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।
-मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें और वेरिफाई करें।

-ओटीपी वेरिफाई करने के बाद “सर्च” विकल्प पर क्लिक करें।

-अब आपके सामने 21वीं किस्त का स्टेटस आ जाएगा।

Hindi News / Bhopal / लाड़ली बहनों के लिए बड़ा अपडेट, इस दिन खाते में आएगी 21वीं किस्त

ट्रेंडिंग वीडियो