scriptएमपी में बंद नहीं होगी ‘लाड़ली बहना योजना’, 4 साल तक मिलती रहेगी किस्त ! | Ladli Behna Yojana will not be stopped in MP | Patrika News
भोपाल

एमपी में बंद नहीं होगी ‘लाड़ली बहना योजना’, 4 साल तक मिलती रहेगी किस्त !

Ladli Behna Yojana: भोपाल में हुई दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में ये बात साफ हो गई है कि लाड़ली लाक्ष्मी और लाड़ली बहना योजना लगातार चार साल तक चलती रहेंगी।

भोपालFeb 26, 2025 / 05:42 pm

Astha Awasthi

Ladli Behna Yojana

Ladli Behna Yojana

Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश की लोकप्रिय और महत्वाकांक्षी योजनाओं में ‘लाड़ली बहना योजना'(Ladli Behna Yojana) को लेकर नया अपडेट सामने आया है। ये अपडेट करोड़ों लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी भी लाया है। जानकारी के लिए बता दें कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना तत्कालीन शिवराज सिंह चौहान सरकार द्वारा मई 2023 में शुरू की गई थी, वर्तमान में इस योजना के तहत 1.27 करोड़ बहनों को 1250 रुपए हर माह मिलते है।
अब तक योजना की 21वीं किस्त जारी हो चुकी है और अब मार्च में 22 वीं किस्त जारी होना है। हालांकि समय-समय पर इस योजान के बंद होने की खबरें आती रहती है लेकिन अब सीएम मोहन यादव ने एक ऐसा ऐलान कर दिया है, जिससे स्पष्ट हो गया है कि ये योजना बंद नहीं होगा।

ये है अपडेट

बीते दिनों भोपाल में हुई दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में ये बात साफ हो गई है कि लाड़ली लाक्ष्मी और लाड़ली बहना योजना लगातार चार साल तक चलती रहेंगी। जानकारी के लिए बता दें कि एमपी में हुई ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से छह लाख करोड़ रुपए का निवेश आने की संभावना है। यह आंकड़ा ज्यादा भी हो सकता है।
इस निवेश से राज्य की आर्थिक सेहत बेहतर होगी। राजस्व मिलने से विकास कार्यों को पंख लगेंगे। इस छह लाख करोड़ के निवेश से 90 हजार करोड़ रुपए तो अतिरिक्त जीएसटी भी संभावित है। इस जीएसटी से ‘लाड़ली बहना योजना’ और लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए चार साल तक की रकम एकत्रित हो जाएगी। ऐसे में शायद कर्ज लेने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी और न ही ये योजनाएं बंद होंगी।
ये भी पढ़ें: एमपी में बनेगा 1200 किमी का नर्मदा एक्सप्रेस-वे, इन 11 जिलों से गुजरेगी सड़क

बढ़ाई जा सकती है राशि

बता दें कि सीएम मोहन यादव ने कई बार कह चुके है कि वर्तमान में प्रतिमाह 1250 रूपये की राशि दी जा रही है, इसे आगे चलकर 3000 रूपये तक करेंगे। हमारी सरकार निरंतर बहनों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। बहनों के लिए लाड़ली बहना, उज्ज्वला योजना, कल्याणी आदि अनेक योजनाएं चलाई जा रही है, कोई योजना बंद नहीं होगी।

Hindi News / Bhopal / एमपी में बंद नहीं होगी ‘लाड़ली बहना योजना’, 4 साल तक मिलती रहेगी किस्त !

ट्रेंडिंग वीडियो