MP News Today Live : आज दिनभर प्रदेशभर में विशेष गतिविधियां रहेंगी। सभी गतिविधियों की जानकारी Patrika.com आप तक पहुंचा रहा है। राज्य की बड़ी खबरों की सटीक जानकारी के लिए पढ़ें पत्रिका का लाइव ब्लॉग।
भोपाल•Feb 05, 2025 / 12:26 pm•
Faiz
Fake note: एमपी के इंदौर शहर में बाजार में नकली नोट खपाने के मामले में लसूड़िया पुलिस ने मुंबई में मॉडलिंग कर चुके मास्टरमाइंड और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने टेलीग्राम ग्रुप से नकली नोट बनाने का तरीका सीखा था। उस आधार पर आरोपियों ने नागपुर में किराए के फ्लैट में विभिन्न उपकरणों से 500 और 200 के नकली नोट छापना शुरू कर दिए। गिरोह के रूप में काम कर आरोपियों ने नकली नोट खपाने के लिए मुंबई, भोपाल, इंदौर के बाजारों को चुना। पढ़ें पूरी खबर...
Bhopal suicide News : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां क्लास टीचर की प्रताड़ना से तंग 15 साल की छात्रा ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी क्लास टीचर नीतेश भारद्वाज के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया। हालांकि, दो दिन बाद बुधवार तक भी आरोपी पुलिस गिरफ्त से फरार है। पढ़ें पूरी खबर...
Horrible Road Accident : मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के अंतर्गत आने वाले सिहोरा थाना इलाके के बहोरीबंद सड़क पर स्थित दिनारी खमरिया गांव के समीप एक तेज रफ्तार यात्री बस पेड़ से टकराकर नाले में गिर गई। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई। इस दुर्घटना में बस में सवार सभी 30 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें 4 की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। पढ़ें पूरी खबर...
MP Weather Update : फरवरी के महीने से ही मध्य प्रदेश के मौसम में खासा बदलाव नजर आने लगा है। आलम ये है कि दिन में गर्मी का का असर देखने को मिल रहा है तो वहीं रात के समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। यानी दिन में तापमान 34 डिग्री के पार पहुंच रहा है तो वहीं रात में ये 17 डिग्री से नीचे गिर रहा है। वहीं, मौसम विभाग ने आगामी दिनों में बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। पढ़ें पूरी खबर...
Saurabh Sharma Case : 41 दिन चकमा देने के बाद लोकायुक्त की पकड़ में आए सौरभ शर्मा और उसके राजदार चेतन गौड़ और शरद जायसवाल की रिमांड मंगलवार को खत्म हो गई। राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल में रेगुलर मेडिकल चेकअप के बाद सुबह 11:30 बजे कोर्ट में पेश किया। तीनों को 17 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में भेजा। लोकायुक्त ने कोर्ट में रिमांड बढ़ाने की मांग नहीं की। कहा कि फिलहाल पूछताछ पूरी हो गई। जरूरत पड़ी तो दोबारा पूछताछ करेंगे। पर इनके बीच यक्ष प्रश्न अभी खड़ा है कि 19 दिसंबर को गाड़ी में मिला 52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश किसका है? पढ़ें पूरी खबर...
Vaishnavi Sharma : अंडर-19 क्रिकेट महिला वर्ल्ड कप में डेब्यू करने वाली ग्वालियर की स्पिनर गेंदबाज वैष्णवी शर्मा ने कहा, सोचा नहीं था कि वर्ल्ड कप के पहले मैच में हैट्रिक लूंगी। लगातार दो विकेट लेने के बाद हैट्रिक के लिए गेंद फेंक रही थी, तक मुझे अर्जुन की तरह सिर्फ मछली की आंख के रूप में स्टंप ही दिख रहा था। मलेशिया की बल्लेबाज सिती नाजवाह के स्टंप को बिखेरकर हैट्रिक पूरी की तो मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा था। यह पल एक सपने जैसा था, जिसे मैं कभी भूल नहीं पाऊंगी। पढ़ें पूरी खबर...
Gold Loan Fraud : मध्य प्रदेश के अशोकनगर में मिलावटी सोने के आभूषणों से जिले में गोल्ड लोन में घोटाले के मामले थमते नजर नहीं आ रहे हैं। जहां फिर एक ही बैंक में 11 गोल्ड लोन के केसों में घोटाला करने का खुलासा हुआ है। 685 ग्राम सोना रखकर चार लोगों ने बैंक से 23 लाख रुपए का गोल्ड लोन लिया था, लेकिन बाद में जब बैंक ने शुद्धता जांच कराई तो आभूषणों में सिर्फ 260.9 ग्राम सोना ही शुद्ध निकला, बाकी नकली था। इससे गोल्ड लोन लेने वाले 4 लोगों के साथ साथ बैंक के 4 गोल्ड वेल्युअरों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पढ़ें पूरी खबर...
CM Mohan Yadav : राज्य सरकार मध्य प्रदेश में 10 लाख शहरी पीएम आवास बनाएगी। ज्यादातर आवास मल्टी स्टोरी में होंगे। पहली बार होगा कि मल्टी स्टोरी के आवास भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर जैसे बड़ों के अलावा जिला व तहसील स्तर पर बनाए जाएंगे। 50 हजार करोड़ से चार साल में निर्माण पूरा होगा। सरकार 23 हजार करोड़ से ज्यादा की सब्सिडी देगी। शहरी गरीबों के साथ मध्यमवर्गीय ईडब्ल्यूएस, कल्याणी महिलाएं, थर्ड जेंडर जैसी कई श्रेणी में आने वाले परिवारों को भी लाभ मिलेगा। प्रदेश को झुग्गीमुक्त बनाना इसका मकसद है। पढ़ें पूरी खबर...
Hindi News / Bhopal / MP News Today Live : जबलपुर में भीषण सड़क हादसा, इंदौर में छप रहे थे 200-500 के नकली नोट