scriptMetro Project: ‘ऑरेंज लाइन’ में बनेंगे 8 स्टेशन, 20 भूस्वामियों को नोटिस जारी | Metro Project: 8 stations will be built in 'Orange Line', notice issued to 20 landowners | Patrika News
भोपाल

Metro Project: ‘ऑरेंज लाइन’ में बनेंगे 8 स्टेशन, 20 भूस्वामियों को नोटिस जारी

MP News: ऑरेंज लाइन के दूसरे भाग में कुल आठ मेट्रो स्टेशन बनेंगे। इसमें दो अंडरग्राउंड व छह एलीवेटेड हैं….

भोपालJul 18, 2025 / 12:54 pm

Astha Awasthi

फोटो सोर्स: पत्रिका

फोटो सोर्स: पत्रिका

MP News: एमपी के भोपाल शहर में मेट्रो की पुलबोगदा ऐशबाग से करोद चौराहा तक ऑरेंज लाइन पार्ट टू की लाइन के लिए जिला प्रशासन ने 2.70 हेक्टेयर जमीन फ्रीज कर दिया है। इनसे जुड़े 20 भूस्वामियों को नोटिस दी गयी है। जमीन की क्रय-विक्रय या निर्माण पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। संबंधित जमीन मालिकों को 60 दिन में अपना पक्ष रखना होगा। इसके बाद सुनवाई नहीं होगी। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रमसिंह ने इसकी अधिसूचना जारी की है।

हाईकोर्ट में 12 केस

मेट्रो लाइन की जमीन को लेकर 12 प्रकरण हाईकोर्ट में हैं। तहसीलदार व एसडीएम को जवाब देना है। भोपाल सिटी सर्कल एसडीएम व तहसीलदार के पास ज्यादा मामले हैं।

600 करोड़ में 6 एलीवेटेड स्टेशन

ऑरेंज लाइन के दूसरे भाग में कुल आठ मेट्रो स्टेशन बनेंगे। इसमें दो अंडरग्राउंड व छह एलीवेटेड हैं। एलीवेटेड स्टेशन का काम 596 करोड़ में होगा। पुल बोगदा पर इंटरचेंज स्टेशन बनेगा। यहां मेट्रो की ब्लू व ऑरेंज लाइन एक दूसरे को क्रॉस करेंगी। ऐशबाग, सिंधी कॉलोनी, डीआइजी बंगला, कृषि उपज मंडी व करोद चौराहा स्टेशन रहेंगे।
3.39 किमी लंबाई में अंडरग्राउंड लाइन होगी इसका 800 करोड़ का अलग ठेका है। ऐशबाग से सिंधी कॉलोनी व ट्वीन टनल आधारित अंडरग्राउंड मेट्रो लाइन व भोपाल रेलवे स्टेशन व नादरा बस स्टैंड का अंडरग्राउंड स्टेशन बनेगा।
मेट्रो रेल कारपोरेशन की जमीनों पर क्रय-विक्रय समेत तमाम गतिविधियां बंद कर दी गयी है। बाकी जमीनों को भी जल्द ही अधिगृहीत किया जाएगा। कौशलेंद्र विक्रमसिंह, कलेक्टर

इन जगहों की ली गई जमीनें

नवाब शाजिया सुल्तान, शिक्षा विभाग, रेलवे लाइन, हाउसिंग बोर्ड और कृषि उपज मंडी

Hindi News / Bhopal / Metro Project: ‘ऑरेंज लाइन’ में बनेंगे 8 स्टेशन, 20 भूस्वामियों को नोटिस जारी

ट्रेंडिंग वीडियो