मेट्रो टे्रन प्रोजेक्ट…एमडी ने किया रिव्यू…अब रात में भी काम जारी रहेगा काम, दो शिफ्ट में दोगुना काम करने के निर्देश
भोपाल.मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट के बचे हुए काम को तेजी से पूरा करने के लिए एमडी एस कृष्ण चैतन्य ने अब सख्त रूख अपना लिया है। मेट्रो का काम दोगुनी गति से करने अब दो शिफ्ट यानि दिन के साथ रात में भी काम जारी रखने का कहा है। यानि अब आपको मेट्रो कॉरीडोर में दिन […]
भोपाल.
मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट के बचे हुए काम को तेजी से पूरा करने के लिए एमडी एस कृष्ण चैतन्य ने अब सख्त रूख अपना लिया है। मेट्रो का काम दोगुनी गति से करने अब दो शिफ्ट यानि दिन के साथ रात में भी काम जारी रखने का कहा है। यानि अब आपको मेट्रो कॉरीडोर में दिन के साथ ही रात के समय भी काम होता मिलेगा। एम्स से सुभाष स्टेशन व सुभाष डिपो के बचे हुए काम की धीमी गति पर से वे बेहद नाराज है। सोमवार को एमडी ने स्थल निरीक्षण के साथ ही रिव्यू बैठक ली।
निरीक्षण की स्थिति
- एमडी ने निरीक्षण की शुरुआत सुभाष नगर डिपो से की। डिपो में ऑग्जि़लियरी सब-स्टेशन, ट्रैक्शन सब-स्टेशन, एडमिन बिल्डिंग में कंट्रोल रूम सहित विभिन्न कामों को जल्द पूर करने का कहा।
- करोंद मेट्रो स्टेशन व वायाडक्ट का काम जल्द से पूरा करने का कहा।
- पाइल लोड टेस्ट का काम चल रहा है।
- डिपो व स्टेशन पर श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर दिन-रात दोनों शिफ्ट मे काम करने का कहा।
Hindi News / Bhopal / मेट्रो टे्रन प्रोजेक्ट…एमडी ने किया रिव्यू…अब रात में भी काम जारी रहेगा काम, दो शिफ्ट में दोगुना काम करने के निर्देश