90 डिग्री के बाद Z शेप ब्रिज चर्चाओं में
राजधानी भोपाल के ऐशबाग आरओबी यानी 90 डिग्री ब्रिज की तो सोशल मीडिया पर जोरों-शोरों से चर्चाएं हुईं, लेकिन इसी सबके बीच इंदौर के एक निर्माणधीन ब्रिज ने नई चर्चाओं को जन्म दे दिया है। यहां के पोलो ग्राउंड इलाके के पास ही बन रहे ब्रिज पर दो जगह 90 डिग्री का एंगल बन रहा है।
हालांकि, भोपाल वाले 90 डिग्री ब्रिज की रिपोर्ट में सामने आया है कि उसका एंगल 115 डिग्री है। ऐशबाग आरओबी को लेकर एक्शन में आते हुए मोहन सरकार ने 9 अफसरों को निलंबित कर दिया था। इसमें एक रिटायर्ड इंजीनियर भी शामिल था।
गांव की स्थिति दिखाने के लिए स्वास्थ्य विभाग से प्रैंक
अजब-गजब मामला सिवनी जिले के घंसौर ब्लॉक के सालीवाड़ा गांव से सामने आया है। जहां गांव की बदहाल सड़क और नाले की स्थिति को अवगत कराने के लिए ग्रामीणों ने एक प्रेग्नेंट महिला के प्रसव की झूठी खबर देकर एबुंलेंस बुला ली। जिसके बाद मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची। यहां पर उन्हें कोई मरीज नहीं मिला। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीणों की मंशा को समझते हुए कोई कानून कदम नहीं उठाया।