डॉ. मोहन यादव को क्यों बनाया गया मुख्यमंत्री, स्वामी अवधेशानंद का बड़ा बयान
केंद्र सरकार इन योजनाओं के लिए त्रैमासिक स्तर पर राशि स्वीकृत कर रही है। डॉ. विजय शाह ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार के समन्वय से प्रदेश में 471 जनजातीय बसाहट इलाकों में 1097.29 किमी सड़कों के लिए 833.98 करोड़ रूपए स्वीकृत किए जा चुके हैं। 630 इलाकों में 1187 किमी लंबी सड़क निर्माण की स्वीकृति मिल गई है। इसके अलावा 194 इलाकों में भी प्रस्ताव बनाए गए हैं।