scriptएमपी में 1800 करोड़ में बनेंगी 1100 किमी लंबी सड़कें, हर गांव तक जाएगी पक्की रोड | MP minister Vijay Shah claims to build roads in every village | Patrika News
भोपाल

एमपी में 1800 करोड़ में बनेंगी 1100 किमी लंबी सड़कें, हर गांव तक जाएगी पक्की रोड

Vijay Shah- मध्यप्रदेश के हर गांव तक पक्की रोड बनाने की कवायद की जा रही है।

भोपालMay 06, 2025 / 09:43 pm

deepak deewan

MP minister Vijay Shah claims to build roads in every village

MP roads

Vijay Shah- मध्यप्रदेश के हर गांव तक पक्की रोड बनाने की कवायद की जा रही है। इसके लिए प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महा अभियान (पीएम जनमन) बड़ा माध्यम बना है। प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने बताया कि केंद्र सरकार ने मध्यप्रदेश में जनजातीय क्षेत्रों में चिन्हित 1295 बसाहटों के लिए 1800 करोड़ रूपए स्वीकृत किए हैं। जनजातीय क्षेत्रों में आवागमन को सहज और सुगम बनाने के लिए करीब 1100 किमी लंबी सड़कों का निर्माण किया जाएगा।
मंत्री डॉ. विजय शाह ने बताया कि प्रधानमंत्री जनमन योजना के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा देश भर में जनजातीय लोगों के सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक विकास के लिए काम किया जा रहा है। इसके अंतर्गत सड़क, शिक्षा, बिजली, पानी और पक्की छत उपलब्ध करवाने के लिए कार्य योजना बनाई गईं हैं।
यह भी पढ़ें

डॉ. मोहन यादव को क्यों बनाया गया मुख्यमंत्री, स्वामी अवधेशानंद का बड़ा बयान


केंद्र सरकार इन योजनाओं के लिए त्रैमासिक स्तर पर राशि स्वीकृत कर रही है। डॉ. विजय शाह ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार के समन्वय से प्रदेश में 471 जनजातीय बसाहट इलाकों में 1097.29 किमी सड़कों के लिए 833.98 करोड़ रूपए स्वीकृत किए जा चुके हैं। 630 इलाकों में 1187 किमी लंबी सड़क निर्माण की स्वीकृति मिल गई है। इसके अलावा 194 इलाकों में भी प्रस्ताव बनाए गए हैं।

हर गांव तक पक्की सड़क

मंत्री डॉ. विजय शाह के अनुसार प्रदेश के हर गांव तक पक्की सड़क बनाने का लक्ष्य है। इसके अंतर्गत 110.29 किमी सड़कें बनाई भी जा चुकी हैं।

Hindi News / Bhopal / एमपी में 1800 करोड़ में बनेंगी 1100 किमी लंबी सड़कें, हर गांव तक जाएगी पक्की रोड

ट्रेंडिंग वीडियो