scriptएमपी के 80 लाख किसानों को मिलेगा बड़ा फायदा! बजट में दोगुनी हो सकती है सम्मान निधि | mp news 80 lakh farmers of MP will get big benefits Samman Nidhi may be doubled in budget | Patrika News
भोपाल

एमपी के 80 लाख किसानों को मिलेगा बड़ा फायदा! बजट में दोगुनी हो सकती है सम्मान निधि

MP News: मध्यप्रदेश सरकार अपने बजट में युवा, महिला, गरीब और किसानों को बड़ी राहत दे सकती है।

भोपालJan 27, 2025 / 03:48 pm

Himanshu Singh

pm kisan samman
MP News: मध्यप्रदेश सरकार जल्द ही युवा, महिला, गरीब और किसानों को बड़ी खुशखबरी देने जा रही है। जहां राज्य सरकार फरवरी के आखिरी हफ्ते या मार्च के पहले हफ्ते में बजट पेश कर सकती है। इसमें कई बड़ी घोषणाएं की जा सकती है। जिससे प्रदेश के 80 लाख किसानों को बड़ा फायदा मिल सकता है। बता दें कि, 1 फरवरी को केंद्र सरकार अपना बजट पेश करेगी।

एमपी के किसानों को मिल सकता है बड़ा फायदा


प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपए दिए जाते हैं। चरणजीत सिंह चन्नी की अध्यक्षता वाली संसद की स्थायी समिति के द्वार राशि को दोगुना यानी 12 हजार रुपए करने की सिफारिश की गई है। इससे एमपी के 80 किसानों फायदा मिलेगा।

3 किस्तों में मिल रही राशि


मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा भी मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सालाना 6 हजार रुपए 3 किस्तों में दिए जा रहे हैं। अगर, केंद्र सरकार अपनी योजना में 6 हजार रुपए की बढ़ोत्तरी करती है तो किसानों को सालाना 18 हजार रुपए दिए जाएंगे।

किसान क्रेडिट कार्ड से रजिस्टर्ड हैं एमपी के 65 लाख किसान


किसान क्रेडिट कार्ड के तहत लोन लेने की लिमिट 5 लाख रुपए की जा सकती है। अभी लिमिट 3 लाख रुपए ही है। इस लिमिट को काफी पहले बढ़ाया गया था। बता दें कि, किसान क्रेडिट कार्ड योजना को साल 1998 में शुरु किया गया था। जिसके तहत खेती से जुड़ी गतिविधियों के लिए किसानों को 9 प्रतिशत ब्याज अल्पकालीन फसल लोन दिया जाता था। हालांकि, मध्यप्रदेश के किसानों को बिना ब्याज के लोन देने की व्यवस्था है। बैंकों द्वारा दिए जाने वाले लोन पर सरकार के द्वारा पैसे दिए जाते हैं।
इसके साथ ही केंद्र सरकार से मिलने वाली राशि के अलावा जो भी अतिरिक्त वित्तीय भार आता है। वह राज्य सरकार के द्वारा वहन किया जाता है। किसान क्रेडिट कार्ड से मध्यप्रदेश के 65 लाख 83 हजार किसान रजिस्टर्ड हैं।

Hindi News / Bhopal / एमपी के 80 लाख किसानों को मिलेगा बड़ा फायदा! बजट में दोगुनी हो सकती है सम्मान निधि

ट्रेंडिंग वीडियो