कैसा होगा इटायाकलां लॉजिस्टिक पार्क
इटायाकलां लॉजिस्टिक पार्क में ग्राउंड फ्लोर सहित 3 फ्लोर ग्रीन बिल्डिंग रहेगी। जिसमें सोलर हाइब्रिड पॉवर, वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के साथ ही डी-कार्बोनाइजेशन की व्यवस्था होगी। इसी कॉम्प्लेक्स में रेलवे के द्वारा अलग से ऑफिर एरिया बनाया जाएगा। जिसमें कैंटीन की व्यवस्था होगी। साथ ही इलेक्ट्रॉनिक मोशन ब्रिज का निर्माण भी किया जाएगा। जिसमें सामान आसानी से लोड किया जा सकेगा।
34 एकड़ की जमीन पर तैयार होगा लॉजिस्टिक पार्क
इटायाकलां में बनने वाले लॉजिस्टिक पार्क से करीब हर महीने 90 हजार टन और सालभर में 11 लाख टन माल की लोडिंग की जा सकेगी। जिसमें करीब 34 एकड़ जमीन पर बनाया जाएगा। अभी लॉजिस्टिक पार्क मंडीदीप में करीब 5 एकड़ जमीन पर बना है। यहां पर हर महीन 50 हजार टन और सालभर में लगभग 6 लाख टन माल की लोडिंग होती है।