scriptनेशनल हाईवे-46 पर बनेगा लॉजिस्टिक पार्क, कई जिलों को होगा फायदा | mp news Logistics park to be built on National Highway-46 many districts will get benefit | Patrika News
भोपाल

नेशनल हाईवे-46 पर बनेगा लॉजिस्टिक पार्क, कई जिलों को होगा फायदा

MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल और उससे जुड़े कई जिलों को जल्द बड़ा फायदा मिलने वाला है। इटायाकलां में रेलवे का लॉजिस्टिक पार्क बनाया जा रहा है।

भोपालFeb 26, 2025 / 02:03 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश के राजधानी भोपाल और उससे जुड़े जिलों को बड़ी सौगात मिली है। जहां गोविंदपुरा, मंडीदीप, इटारसी, खंडवा और जबलपुर तक का सामान इटायाकलां में बने रेलवे के लॉजिस्टिक पार्क तक पहुंचाया जाएगा। दिल्ली-मुंबई कॉरिडोर के जरिए देश के किसी भी कोने में सामान पहुंचाया जा सकेगा। रेल मंत्रालय के द्वारा लॉजिस्टिक पार्क के निर्माण के लिए 98 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं।
दरअसल, भोपाल-नर्मदापुरम रोड पर नेशनल हाईवे 46 से मात्र 500 मीटर की दूरी पर इस लॉजिस्टिक पार्क को बनाया जाएगा। यह पार्क मंडीदीप से केवल 10 किलोमीटर दूर इटायाकलां है। यहीं पर वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस लॉजिस्टिक पार्क बनाया जा रहा है।

कैसा होगा इटायाकलां लॉजिस्टिक पार्क


इटायाकलां लॉजिस्टिक पार्क में ग्राउंड फ्लोर सहित 3 फ्लोर ग्रीन बिल्डिंग रहेगी। जिसमें सोलर हाइब्रिड पॉवर, वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के साथ ही डी-कार्बोनाइजेशन की व्यवस्था होगी। इसी कॉम्प्लेक्स में रेलवे के द्वारा अलग से ऑफिर एरिया बनाया जाएगा। जिसमें कैंटीन की व्यवस्था होगी। साथ ही इलेक्ट्रॉनिक मोशन ब्रिज का निर्माण भी किया जाएगा। जिसमें सामान आसानी से लोड किया जा सकेगा।

34 एकड़ की जमीन पर तैयार होगा लॉजिस्टिक पार्क


इटायाकलां में बनने वाले लॉजिस्टिक पार्क से करीब हर महीने 90 हजार टन और सालभर में 11 लाख टन माल की लोडिंग की जा सकेगी। जिसमें करीब 34 एकड़ जमीन पर बनाया जाएगा। अभी लॉजिस्टिक पार्क मंडीदीप में करीब 5 एकड़ जमीन पर बना है। यहां पर हर महीन 50 हजार टन और सालभर में लगभग 6 लाख टन माल की लोडिंग होती है।

Hindi News / Bhopal / नेशनल हाईवे-46 पर बनेगा लॉजिस्टिक पार्क, कई जिलों को होगा फायदा

ट्रेंडिंग वीडियो