scriptएमपी में बिगड़ने वाला है मौसम, कई जिलों में ओला-बारिश की संभावना | mp news Many weather systems active simultaneously possibility of hailstorm and rain | Patrika News
भोपाल

एमपी में बिगड़ने वाला है मौसम, कई जिलों में ओला-बारिश की संभावना

mp news: 18-19 मार्च को जबलपुर, नर्मदापुरम, इंदौर, भोपाल, शहडोल और ग्वालियर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

भोपालMar 16, 2025 / 07:17 pm

Shailendra Sharma

rain
mp news: मध्यप्रदेश का मौसम एक बार फिर बिगड़ने वाला है। एक साथ कई वेदर सिस्टम एक्टिव हैं जिनके कारण बादल छाए हुए हैं। मुरैना में शनिवार को अचानक मौसम में परिवर्तन हुआ। तेज आंधी, बारिश के साथ मुरैना के अंबाह क्षेत्र में ओलावृष्टि ने तबाही मचा दी। सुबह जब किसान अपने खेत पहुंचे तो बर्बाद फसल को देख सदमे में आ गए। मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों तक प्रदेश का मौसम बिगड़ा रहेगा।
रविवार को मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए जो बुलेटिन जारी किया है उसके मुताबिक विदिशा, रायसेन, सिंगरौली, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर और मैहर जिलों में वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इसके साथ ही रीवा, मऊगंज, सतना, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, मैहर जिलों में वज्रपात/झंझावात की चेतावनी जारी करते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें

एमपी में महिला ने सरपंच को घर पर बुलाकर फंसाया..


मौसम विभाग ने 18-19 मार्च को जबलपुर, नर्मदापुरम, इंदौर, भोपाल, शहडोल और ग्वालियर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक एक साथ की वेदर सिस्टम एक्टिव होने से हवाओं का रुख दक्षिणी बना हुआ है हवाओं के साथ नमी आने लगी है और बादल छाने लगे हैं। इसके असर से रविवार को ग्वालियर, चंबल और उज्जैन संभाग के जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।

Hindi News / Bhopal / एमपी में बिगड़ने वाला है मौसम, कई जिलों में ओला-बारिश की संभावना

ट्रेंडिंग वीडियो