सीएम मोहन यादव ने एक्स पर किया पोस्ट
सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया X पर लिखा है- मध्य प्रदेश के तुअर उत्पादक किसानों को सौगात खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में तुअर उत्पादक 43 जिलों के पंजीकृत किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य 7550 पर तुअर का उपार्जन किया जाएगा। सीएम मोह यादव के इस ऐलान के बाद किसानों में खुशी की लहर है और अब तुअर उत्पादक किसानों को प्रोत्साहन तो मिलेगा ही साथ ही साथ उन्हें अपनी फसल का अच्छा दाम भी मिलेगा।
किसानों के खातों में आएंगे 9 अरब से ज्यादा रूपये
मध्यप्रदेश में साल 2024-25 यानी इस साल 1 लाख 27 हजार मीट्रिक टन तुअर की खरीदा का लक्ष्य रखा गया है। समर्थन मूल्य सरकार ने 7550 रूपए प्रति क्विंटल घोषित कर दिया है और तुअर उपार्जन के लिए राज्य सहकारी विपणन संघ भोपाल को अधिकृत किया गया है। प्रदेश के 43 जिलों के किसानों के खातों में 9 अरब से ज्यादा की राशि मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार डालेगी।