-आज एमपी आ रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। बुधवार दोपहर 12.10 बजे पीएम मोदी खजुराहो पहुंचेंगे। वो यहां केन-बेतवा नदी जोड़ो राष्ट्रीय परियोजना का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सौर परियोजना का लोकार्पण करेंगे। साथ ही भूमिपूजन के बाद अटल ग्राम सुशासन भवनों की पहली किस्त वितरित भी होगी। कार्यक्रम में सीएम डॉ. मोहन यादव, राज्यपाल मंगू भाई पटेल, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटील और वीडी शर्मा मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम का समापन करीब दोपहर 2 बजे होगा। इसके बाद करीब दोपहर 2.20 बजे पीएम मोदी दिल्ली के लिए रवाना होंगे।ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सौर परियोजना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के ओंकारेश्वर में स्थापित फ्लोटिंग सौर परियोजना का लोकार्पण करेंगे। परियोजना के प्रथम चरण में इस वर्ष अक्टूबर माह से पूर्ण क्षमता से विद्युत उत्पादन प्रारंभ हो गया है। परियोजना के द्वितीय चरण की 240 मेगावॉट क्षमता के लिये एमपीपीएसीए से आवश्यक सहमति उपरांत चयनित विकासक “सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड” से अनुबंध हस्ताक्षरित किया जाना प्रस्तावित है। पुण्य सलिला माँ नर्मदा के ऊपर ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सौर परियोजना को प्रदेश की जनता को समर्पित करना प्रदेश की ऊर्जा आत्मनिर्भरता और ग्रीन ऊर्जा के प्रति सरकार के सतत प्रयासों को प्रदर्शित करता है।अटल ग्राम सुशासन भवनों का भूमि-पूजन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश में 1153 अटल ग्राम सुशासन भवनों का भूमि-पूजन कर प्रथम किश्त का वितरण भी करेंगे। प्रदेश की 23 हजार ग्राम पंचायतों में से भवन विहीन, जीर्ण-शीर्ण भवन और अनुपयोगी 2500 ग्राम पंचायतों को नवीन भवन की स्वीकृति के लिये चिन्हित किया गया है। प्रारंभिक चरण में 1153 नवीन पंचायत भवनों के लिये 437.62 करोड़ रूपये के कार्य स्वीकृत किये गये हैं। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. वाजपेयी का मत था कि पंचायत भवन, ग्राम पंचायत की सर्वाधिक मूल एवं महत्वपूर्ण अधोसरंचना है। इन भवनों की ग्राम पंचायतों के व्यवहारिक रूप से कार्य एवं दायित्वों के संवहन और कार्य संपादन में महत्वपूर्ण भूमिका है। मध्यप्रदेश सरकार ने पंचायतों को सशक्त करने के लिए समस्त ग्राम पंचायतों में नवीन पंचायत भवन एवं क्लस्टर स्तर पर क्लस्टर पंचायत भवन स्वीकृत करने का निर्णय लिया है।यह भी पढ़ें- Annual Exam Time Table : स्कूलों का एनुअल एग्जाम टाइम टेबल जारी, यहां देखें कब किस क्लास में होंगे एग्जाम
-राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, एमपी के एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
राजस्थान दर्शन के लिए निकले इंदौर के परिवार के 5 सदस्यों की मंगलवार को सड़क हादसे में मौत हो गई। करौली में नेशनल हाईवे-23 में कार और बस के बीच भिडंत में कार सवार सभी लोगों की मौत हो गई। जान गंवाने वाले पीडब्ल्यूडी के सेवानिवृत्त अधिकारी व उनकी पत्नी, बेटा, बेटी और बहन हैं।संबंधित खबरें
यह भी पढ़ें- रेलवे की बड़ी सौगात : यात्री स्पेशल ट्रेनों की सेवाओं में किया विस्तार, यहां चेक करें गाड़ी नंबर