scriptराजाभोज प्रतिमा के साथ छेड़छाड़, रील बनाने वालों ने किया प्रतिमा का अपमान | mp news Rajabhoj statue tampered with reel makers insulted statue | Patrika News
भोपाल

राजाभोज प्रतिमा के साथ छेड़छाड़, रील बनाने वालों ने किया प्रतिमा का अपमान

MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में राजाभोज की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है।

भोपालFeb 20, 2025 / 03:10 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से बड़ा मामला सामने आया है। जहां एक इंस्टाग्राम पेज ने राजाभोज की प्रतिमा का एआई वीडियो बनाकर छेड़छाड़ करने की कोशिश की है। जिसकी शिकायत सीएम डॉ मोहन को सोशल मीडिया पर टैग करके की गई है।
दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर भोपाल सिटी इंफॉरमेशन नाम के पेज ने लिखा है कि बनाई जा रही है एवं अभद्र टिप्पणी भी कर रहा है, इंस्टाग्राम यूजर Nawab e Bhopal द्वारा सतत् राजा भोज पर हास्यास्पद रील बना रहा है। कभी राजा भोज को प्रतिमा स्थल से उतरकर सड़कों पर दौड़ लगाते हुए दिखाई देते है। कभी उन्हें प्रतिमा स्थल पर बैठकर मछली पकड़ते हुए AI रील बनाकर पोस्ट कर रहा है। यह पोस्ट मध्यप्रदेश पुलिस, कलेक्टर भोपाल और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को टैग करते हुए की गई है।
इंस्टाग्राम पेज पर नवाब ए भोपाल के द्वारा तीन दिन पहले यह एआई एडिटेड वीडियो पोस्ट किया गया था। जिसको लेकर कई लोग आपत्ति उठा रहे हैं। इसमें गौर करने वाली बात यह है कि पेज ने कमेंट का उस रील पर कमेंट करने ऑप्शन बंद कर दिया है। ताकि लोग उस रील या वीडियो पर आपत्ति न जता पाएं।

Hindi News / Bhopal / राजाभोज प्रतिमा के साथ छेड़छाड़, रील बनाने वालों ने किया प्रतिमा का अपमान

ट्रेंडिंग वीडियो