scriptएमपी में तत्काल टिकट की तरह होगी मकान-जमीन की रजिस्ट्री, तुरंत होगा नामांतरण | MP news Registry of house and land will like Tatkal ticket name transfer will happen immediately | Patrika News
भोपाल

एमपी में तत्काल टिकट की तरह होगी मकान-जमीन की रजिस्ट्री, तुरंत होगा नामांतरण

MP News: मध्यप्रदेश के जल्द ही तत्काल टिकट की तरह मकान-जमीन की रजिस्ट्री होगी। जिससे तुरंत ही जमीन-मकान नाम हो जाएगा। हालांकि, इसके लिए अतिरिक्त शुल्क देना होगा।

भोपालDec 26, 2024 / 03:53 pm

Himanshu Singh

madhya pradesh new registry process
MP News: मध्यप्रदेश में एक नया सिस्टम लागू होने जा रहा है। जिससे अब घर-प्लॉट की रजिस्ट्री भी ट्रेन की टिकट की तरह तत्काल में हो जाएगी। इसके लिए रजिस्ट्री कराने वाले को लोगों को अब कार्यालय के चक्कर नहीं काटने होंगे। नए सिस्टम के लागू होते ही तुरंत रजिस्ट्री हो जाएगी। हालांकि, इसके लिए ट्रेन में लगने वाले तत्काल चार्ज की तरह ज्यादा पैसों का भुगतान करना होगा।

3 महीने में लागू हो सकता नया रजिस्ट्री सिस्टम


मध्यप्रदेश में रजिस्ट्री कराने वाले लोग तीन महीने बाद तत्काल रजिस्ट्री सेवा का फायदा उठा सकेंगे। अभी तक यह तय नहीं किया गया है कि इसके लिए कितना अधिक भुगतान करना होगा। संभावना जताई जा रही है कि चार-पांच हजार रुपए तत्काल रजिस्ट्री कराने के लिए चार्ज देना पड़ सकता है।

कैसे होगी रजिस्ट्री


जिस भी जिले में आपको रजिस्ट्री करवानी है। उस जिले के पंजीयन कार्यालय में कम से आपको कम एक दिन पहले स्लॉट लेना पड़ता है। सरकार के द्वारा चिन्हित किए गए सर्विस प्रोवाइडर के जरिए स्लॉट बुक किया जाता है। स्लॉट बुक करने के लिए उसके अगले दिन जरूरी दस्तावेज के साथ कार्यालय में पहुंचना होगा।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगी रजिस्ट्री


स्लॉट बुक होने के बाद सब-रजिस्टार के लॉग इन पर चल जाएगा। जिसमें अगले दिन निर्धारित समय पर संपदा-2 पोर्टल के जरिए ऑनलाइन जुड़ना होगा। इसमें दोनों पक्ष साथ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे। रजिस्ट्री कार्यालय में तत्काल रजिस्ट्री के लिए अलग से सेंटर बनाया जा रहा है। जहां कई सब-रजिस्ट्रार को तैनात किया जाएगा। पूरी प्रक्रिया होने के बाद रजिस्ट्री का पीडीएफ आपके मोबाइल पर आ जाएगा।

कैसे होगी तत्काल रजिस्ट्री की प्रक्रिया

रजिस्ट्रेशन की हुई आईडी को पंजीयन कार्यालय में दिखाना होगा। जिसके बाद ई-टोकन मिलेगा। जरुरी दस्तावेजों का सत्यापन करके वेब कैमरे से फोटो ली जाएगी। सब-रजिस्ट्रार के द्वारा दस्तावेजों का परीक्षण करके रजिस्ट्रेशन को पूरा करेगा। रजिस्ट्रेशन सफल होने के बाद फोन नंबर पर पिन आएगा। उसे सुरक्षित रखें। पूरी प्रक्रिया होने के बाद सभी दस्तावेजों को प्रिंट कराकर रखा जाएगा। फिर ई-पेन से हस्ताक्षर कराने के बाद रजिस्ट्री पूरी कर ली जाएगी।
mp new registry process

Hindi News / Bhopal / एमपी में तत्काल टिकट की तरह होगी मकान-जमीन की रजिस्ट्री, तुरंत होगा नामांतरण

ट्रेंडिंग वीडियो