3 महीने में लागू हो सकता नया रजिस्ट्री सिस्टम
मध्यप्रदेश में रजिस्ट्री कराने वाले लोग तीन महीने बाद तत्काल रजिस्ट्री सेवा का फायदा उठा सकेंगे। अभी तक यह तय नहीं किया गया है कि इसके लिए कितना अधिक भुगतान करना होगा। संभावना जताई जा रही है कि चार-पांच हजार रुपए तत्काल रजिस्ट्री कराने के लिए चार्ज देना पड़ सकता है।
कैसे होगी रजिस्ट्री
जिस भी जिले में आपको रजिस्ट्री करवानी है। उस जिले के पंजीयन कार्यालय में कम से आपको कम एक दिन पहले स्लॉट लेना पड़ता है। सरकार के द्वारा चिन्हित किए गए सर्विस प्रोवाइडर के जरिए स्लॉट बुक किया जाता है। स्लॉट बुक करने के लिए उसके अगले दिन जरूरी दस्तावेज के साथ कार्यालय में पहुंचना होगा।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगी रजिस्ट्री
स्लॉट बुक होने के बाद सब-रजिस्टार के लॉग इन पर चल जाएगा। जिसमें अगले दिन निर्धारित समय पर संपदा-2 पोर्टल के जरिए ऑनलाइन जुड़ना होगा। इसमें दोनों पक्ष साथ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे। रजिस्ट्री कार्यालय में तत्काल रजिस्ट्री के लिए अलग से सेंटर बनाया जा रहा है। जहां कई सब-रजिस्ट्रार को तैनात किया जाएगा। पूरी प्रक्रिया होने के बाद रजिस्ट्री का पीडीएफ आपके मोबाइल पर आ जाएगा।