scriptएमपी के 21 जिलों को 33138 पीएम आवास की सौगात, जानें किस जिले में कितने आवास बनेंगे | mp news second phase of PM Awas Yojana 21 districts of MP more than 33 thousand PM house gift | Patrika News
भोपाल

एमपी के 21 जिलों को 33138 पीएम आवास की सौगात, जानें किस जिले में कितने आवास बनेंगे

mp news: दूसरे चरण में केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने मध्यप्रदेश को 33 हजार 138 अतिरिक्त आवास मंजूर किए हैं..।

भोपालDec 14, 2024 / 09:10 pm

Shailendra Sharma

pm awas yojna
mp news: अपने घर का सपना देखने वालों के लिए अच्‍छी खबर है। प्रधानमंत्री आवास योजना के दूसरे चरण में मध्यप्रदेश को हजारों आवास की सौगात मिली है। केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने मध्यप्रदेश के लिए 33 हजार 138 अतिरिक्त आवास मंजूर किये गये हैं। प्रदेश के 21 जिलों में निवासरत शेष रह गये पीवीटीजी परिवारों को भी पक्के घर की सौगात देने के लिये यह विशेष मंजूरी दी गई है।

किस जिले में बनेंगे कितने आवास

श्योपुर जिले को 7561, शिवपुरी को 5154, उमरिया को 4092, शहडोल 2591, अशोकनगर 2294, गुना 2084, सिंगरौली 1895, डिंडोरी 1532, अनूपपुर 1522, सीधी 1042, मंडला 903, मुरैना 695, विदिशा 448, बालाघाट 401, ग्वालियर 266, छिंदवाड़ा 202, नरसिंहपुर 158, सिवनी 117, दतिया 110, जबलपुर 42 एवं रायसेन जिले को 29 पीएम (पक्के) आवास मंजूर किये गये हैं।
यह भी पढ़ें

Ladli behna Yojana: दोगुनी होगी लाड़ली बहना योजना की राशि, सरकार के बड़े मंत्री का दावा


पहले चरण में 1 लाख 54 हजार पीएम आवास हुए थे मंजूर

बता दें कि पहले चरण में केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने 1 लाख 54 हजार पीएम आवासों को मंजूरी दी थी। इस प्रकार दो चरणों में मध्यप्रदेश को अब तक 1 लाख 87 हजार 138 पीएम आवास की मंजूरी मिल चुकी है। पहले चरण के अब तक 36 हजार 720 से अधिक पक्के घर तैयार कर संबंधित हितग्राहियों को दिए जा चुके हैं और पीएम आवास राशि चरणबद्ध रूप से हितग्राहियों के खाते में अंतरित की गई। पहली किश्त में एक लाख 4 हजार 242 हितग्राहियों, दूसरी किश्त में 80 हजार 866 हितग्राहियों एवं तीसरी किश्त 56 हजार 198 हितग्राहियों को निर्माण राशि उनके बैंक खाते में हस्तांतरित की जा चुकी है।

Hindi News / Bhopal / एमपी के 21 जिलों को 33138 पीएम आवास की सौगात, जानें किस जिले में कितने आवास बनेंगे

ट्रेंडिंग वीडियो