scriptघर में दो बहनों को इस हालत में देख मां और भाई के पैरों के नीचे से खिसकी जमीन… | mp news Two Sisters Committed Suicide Both Returned Home After Marriage | Patrika News
भोपाल

घर में दो बहनों को इस हालत में देख मां और भाई के पैरों के नीचे से खिसकी जमीन…

mp news: दोनों बहनें शादी के बाद मायके आई थीं और घर पर अकेली थीं, मां और भाई खेत से वापस लौटे तो जो देखा उसे देख हैरान रह गए…।

भोपालDec 24, 2024 / 04:01 pm

Shailendra Sharma

bhopal suicide
mp news: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां शादी के बाद मायके आईं दो बहनों ने घर में एक साथ सुसाइड कर लिया। दोनों बहनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गई। दोनों बहनों के सुसाइड करने का कारण उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद होना सामने आया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
घटना भोपाल के नजीराबाद थाना इलाक के चंद्रपुर गांव की है जहां राधा और भूरी नाम की दो बहनों ने बीती शाम को एक साथ जहर खा लिया। दोनों बहनें अपने मायके आई हुई थीं। परिवार के सभी सदस्य खेत गए हुए थे और जब मां और भाई घर लौटे तो देखा कि राधा और भूरी घर में बेसुध पड़ी थीं। तुरंत आसपड़ोस के लोगों की मदद से परिजन दोनों को अस्पताल लेकर गए जहां इलाज के दौरान देर रात 19 साल की छोटी बहन की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि बड़ी बहन की सुबह मौत हो गई।

यह भी पढ़ें

पति की मौत के दो दिन बाद पत्नी ने की ऐसी डिमांड की हर कोई हो गया हैरान



दोनों बहनों से सुसाइड क्यों किया फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि दोनों बहनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और नोंक-झोंक होने के बाद दोनों ने घर में रखी चूहे मारने की दवा खा ली। एसपी देहात प्रमोद कुमार सिन्हा ने बताया दोनों बहनें अपने मायके आईं थीं। मामूली बात को लेकर राधा बाई और भूरी बाई में विवाद होने लगा। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों बहनों ने घर में रखा कीटनाशक खा लिया। जब परिजन घर लौटे तो दोनों को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां दोनों की मौत हो गई। बेहोश होने के कारण वे बयान नहीं दे सके थे।

Hindi News / Bhopal / घर में दो बहनों को इस हालत में देख मां और भाई के पैरों के नीचे से खिसकी जमीन…

ट्रेंडिंग वीडियो