scriptएमपी के 6 जिलों में ‘मूसलाधार बारिश’ का RED Alert, IMD ने दी चेतावनी | mp weather RED Alert for 'Heavy Rainfall' in 6 districts IMD issues warning | Patrika News
भोपाल

एमपी के 6 जिलों में ‘मूसलाधार बारिश’ का RED Alert, IMD ने दी चेतावनी

MP Weather: मध्यप्रदेश के 6 जिलों में मौसम विभाग ने अत्याधिक बारिश की चेतावनी जारी की है।

भोपालJul 13, 2025 / 07:32 pm

Himanshu Singh

mp weather

फोटो- पत्रिका

MP Weather: मध्यप्रदेश में लगातार भारी बारिश का असर देखने को मिल रहा है। रविवार को राजधानी भोपाल में हल्की बारिश का असर देखने को मिला। साथ ही गई जिलों में बाढ़ की स्थिति बन गई है। जिसके चलते रीवा, सतना, छतरपुर और मैहर जिलों के ग्रामीणों को रेस्क्यू किया जा रहा है। मौसम विभाग की ओर से 6 जिलों में अत्याधिक बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।


इन 6 जिलों में अत्याधिक बारिश का रेड अलर्ट


मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर जिलों में अत्याधिक बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, विदिशा, राजगढ़, रतलाम, उज्जैन, आगर, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, सागर, छत्तरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों में अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।


वर्तमान में दो सिस्टम सक्रिय


रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश में दो सिस्टम एक्टिव हैं। मानसून ट्रफ लाइन ग्वालियर, सीधी से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक विस्तृत है। वहीं, एक ऊपरी हवा का चक्रवातीय परिसंचरण यानी साइक्लोनिक सर्कुलेशन उत्तरी मध्य प्रदेश और आसपास के मध्य भागों पर बना हुआ है। अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में एक निम्न दाब यानी लो प्रेशर एरिया बनने की संभावना है।

ऐसे ही सीहोर, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, देवास, शाजापुर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, कटनी, जबलपुर, पन्ना, दमोह जिलों, भोपाल, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी जिलों में मध्यम से हल्की बारिश का अनुमान है।

रविवार को छतरपुर के खजुराहो में रनगुवां डैम के 15 गेट खोले गए हैं। शिवपुरी में नाले को पार करते वक्त तीन युवक बाइक समेत बह गए। खजुराहो में पुल टूटने से देवगांव-देवरा मार्ग बाधित हो गया है। अशोकनगर के आरोन रोड पर सब्जी मंडी के अंदर 4-5 फीट तक पानी भर गया।

Hindi News / Bhopal / एमपी के 6 जिलों में ‘मूसलाधार बारिश’ का RED Alert, IMD ने दी चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो