MP Winter Session Live : मध्य प्रदेश विधानसभा में आज शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन है। बजट पर चर्चा के लिए 4 घंटे का समय दिया गया है। यहां देखें तीसरे दिन के लाइव अपडेट्स..।
भोपाल•Dec 18, 2024 / 03:19 pm•
Faiz
लंच के बाद विधानसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हुई है। उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे अनुपूरक बजट पर चर्चा कर रहे हैं।
विधानसभा सत्र के दौरान उज्जैन जिले के तराना से कांग्रेस विधायक महेश परमार का अनोखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। प्रदेश में शराब घोटाले का विरोध करते हुए विधायक परमार विधानसभा परिसर में स्थित गांधी प्रतिमा के पास शराब की बोतलों से बनी माला पहन कर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पत्रिका स खास बातचीत में कहा कि, '2015-16 में हुए शराब घोटाले को सरकार ने भी स्वीकार किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं- न खाउंगा न खाने दूंगा, लेकिन उनकी नाक के नीचे उन्हीं की सरकार के लोग इस तरह के घोटाले कर रहे हैं। इसका परिणाम ये है कि आज सरकार को कर्ज लेकर बजट पेश करना पड़ रहा है।'
विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन भाजपा विधायक कालू सिंह ठाकुर बाइक का फिर से अलग अंदाज देखने को मिला है। एक तरफ जहां प्रदेशभर के सभी विधायक अपने अपने चार पहिया वाहनों से विधानसभा पहुंचते हैं तो वहीं धार जिले के धरमपुरी से भाजपा विधायक कालू सिंह ठाकुर अपनी मोटरसाइकिल से विधानसभा के सत्र में शामिल होने आते हैं। यही नहीं, विधायक कालू सिंह सत्र में शामिल होने के लिए भाजपा विधायक धार से ट्रेन में सवार होकर भोपाल पहुंचते हैं। यहां से वो अपनी मोटरसाइकिल सेविधानसभा आते हैं।
हालांकि, सरकार द्वारा उन्हें फोर व्हीलर की सुविधा मुहैय्या कराई है। बावजूद इसके वो अधिकतर कार्य अपनी बाइक से ही करते हैं। उनका कहना है कि भले ही कार में मोटरसाइकिल के मुकाबले कंफर्ट ज्यादा है, लेकिन उसमें बाइक के मुकाबले पेट्रोल अधिक खर्च होता है। ऐसे में फिजूल खर्च बचाने के लिए वो अकसर कहीं भी अकेले जाते समय बाइक का ही उपयोग करते हैं। हालांकि, विधायकी के किसी कार्य के लिए उन्हें जब किसी को साथ लेकर कहीं जाना होता है, तभी वो सरकारी कोटे में मिली कार से यात्रा करते हैं। फिलहाल, हर बार के सत्र में विधायक कालू सिंह का ये अंदाज चर्चा में रहता है।
कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया ने कहा कि 'मध्य प्रदेश में कोई मैनेजमेंट नहीं है। सरकार जनता के बारे में बिल्कुल भी नहीं सोच रही है। मध्य प्रदेश पर 4 लाख करोड़ से ज्यादा का कर्ज होने वाला है। प्रति व्यक्ति 50 हजार रूपए कर्ज प्रदेश में हर व्यक्ति पर सरकार ने लाद दिया है। भूरिया ने कहा कि, आज हम सरकार से बात रखेंगे कि क्या सिर्फ इंडस्ट्रियल बीट और बड़े बड़े आयोजनो के लिए ही पैसा रख रहे हैं क्या? सरकारी कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल रहा है। इन्ही मुद्दों को लेकर सदन में बात उठाएंगे।'
मध्य प्रदेश विधानसभा में जारी शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही के बीच भी जमकर हंगामा हुआ। वहीं, दूसरी तरफ लोकसभा में बाबा साबेह अम्बेडकर पर दिए बयान के बाद गर्माई सियासत मध्य प्रदेश विधानसभा में भी खासा चर्चा में रही। भाजपा के दिग्गज नेता अमित शाह के बयान को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने सदन से वाकआउट कर दिया। यही नहीं, 'अमित शाह माफी मांगो' नारे लगाते हुए विपक्षी दल के विधायक सदन से बाहर बाहर आए।
सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार विधानसभा में गांधी प्रतिमा के नीचे मौन धरने पर बैठे हैं। विधायक ने विधानसभा में डॉक्टर के गाली देने वाले मामले में आज स्थगन प्रस्ताव पर बोलना शुरू किया। वैसे ही विधायक कमलेश्वर का माइक बंद कर दिया गया।
सीएम मोहन यादव ने सदन को संबोधित करते हुए कहा- हमें दो राज्यों में नदी जोड़ो अभियान का लाभ मिल रहा है। नदी जोड़ने का प्रस्ताव विधानसभा के सदस्य दे सकते हैं। पूरे क्षेत्र के विकास के लिए ये क्रांतिकारी कदम है। केन बेतवा परियोजना से भी बड़ी आबादी को लाभ मिलेगा। सागर, शिवपुरी और सीहोर जिले के साथ साथ बुंदेलखंड को भी इसका लाभ मिलेगा। 25 दिसंबर को केन-बेतवा परियोजना का लोकार्पण किया जाएगा। इससे सभी उद्योगों को फायदा मिलेगा। केंद्र सरकार एमपी को बड़ा लाभ दे रही है।
प्रदेश में बढ़ते साइबर अपराधों को लेकर विधानसभा में भाजपा विधायक अभिलाष पांडे ने ध्यानकर्षण प्रस्ताव लगाया। मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने इसका जवाब दिया। उन्होंने कहा कि सरकार लगातार जागरूकता अभियान चला रही है। साथ ही ठगी करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जा रही है।
कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि देशभर में भाजपा के इशारे पर अंबेडकर प्रतिमाएं तोड़ी जा रही हैं। फूल सिंह बरैया के इस बयान पर भाजपा विधायक प्रीतम लोधी ने अटपटा बयान दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी जन्म से लेकर मरने तक की व्यवस्था करती है। कांग्रेस चंबल घाटी में दफन हो चुकी है। वहीं, प्रतीम लोधी ने अमित शाह के बयान को भी सही बताया है।
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कोर्ट में कथित हलफनामे को लेकर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि चुनाव फार्म में उनकी तरफ से लोन की पूरी जानकारी दी गई है। बैंक मैनेजर ने जो लेटर लिखा है, वो उनको नहीं मिला है। इस बात को कोर्ट के सामने भी सुना गया है।
सदन की कार्यवाही 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। अब लंच के बाद फिर से कार्यवाही शुरू होगी।
मंगलवार को विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश किए जाने के बाद विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने इस पर चर्चा के लिए आज 4 घंटे का समय दिया है। इसलिए बुधवार को प्रश्नोत्तर, शून्यकाल और ध्यानाकर्षण प्रस्तावों पर चर्चा के बाद अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी। इस अनुपूरक बजट में लोक निर्माण विभाग के लिए अपरीक्षित मद में 836 सड़कों के निर्माण, मरम्मत और सुधार कार्य को लेकर राजस्व और पूंजी मद में कुल 1111 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है।
Hindi News / Bhopal / MP Winter Session Live : विधानसभा में शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन, इन मुद्दों पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा