जानकारी के मुताबिक 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जल्द ही जारी कर सकता है। रिजल्ट जारी होते ही स्टूडेंट MPBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। आप patrika.com पर भी अपना रिजल्ट देख सकेंगे। इसके लिए आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा…
MPBSE MP Board Class 10th 12th Result देखने यहां करें क्लिक-
1. mpbse.nic.in
2. mpresults.nic.in
SMS करके ऐसे देख सकेंगे रिजल्ट
10वीं का रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को MPBSE10<स्पेस>रोल नंबर टाइप करें और इस मैसेज को 56263 पर भेज दें। मैसेज भेजते ही आपका रिजल्ट लिंक आएगा, जिसे क्लिक करते ही आपको अपना रिजल्ट पता चल जाएगा। इसी तरह 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए भी आपको अपने फोन से MPBSE12<स्पेस>रोल नंबर टाइप करना होगा, अब इस मैसेज को भी 56263 पर भेजना होगा और आपको रिजल्ट पता चल जाएगा।
इस दिन खत्म हुई थी एमपी बोर्ड की परीक्षा
बता दें कि एमपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होकर 19 मार्च 2025 तक चली थीं। वहीं 12वीं की परीक्षाएं 25 फरवरी से शुरू हुई थीं तो 25 मार्च 2025 को संपन्न हो गई थीं। इस साल दोनों क्लासेस के रिजल्ट जारी होने को लेकर जल्द ही ऑफिशियल घोषणा कर दी जाएगी। इस परीक्षा में लगभग 17 लाख स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे। जिनकी लगभग 90 लाख उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन फिलहाल जारी है।2024 में मई के आखिरी सप्ताह में जारी हुआ था 10वीं 12वीं का रिजल्ट
पिछले साल यानी 2024 में 10वीं, 12वीं का रिजल्ट मई के आखिरी सप्ताह में जारी किया गया था. ऐसे में इस साल इसलिए भी रिजल्ट पहले जारी हो सकता है क्योंकि मूल्यांकन की प्रक्रिया में सुधार किया गया है और कॉपियां जल्द ही चैक कर ली जाएंगी।अप्रैल के अंतिम सप्ताह या मई के प्रथम सप्ताह में आ सकता है रिजल्ट
बता दें कि MPBSE MP Board Class 10th 12th Result माध्यमिक शिक्षा मंडल अप्रैल के अंतिम सप्ताह में या फिर मई के प्रथम सप्ताह में जारी कर सकता है। बता दें कि मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) की ओर से बोर्ड का रिजल्ट जारी किया जाता है। मूल्यांकन कार्य और एमपी टॉपर लिस्ट तैयार करने के बाद करीब 20 दिन में परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाता है। एमपी 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल (MPBSE) की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जारी किया जाता है, इस रिजल्ट को mpresults.nic.in पर भी देखा जा सकता है।
ये भी पढ़ें: करोड़ों की जमीन के विवाद में किसान की हत्या, इतना पीटा कि हो गई मौत ये भी पढ़ें: एमपी में बदलने वाला है मौसम, तूफानी हवाओं के साथ झमाझम बारिश, ओलावृष्टि का अलर्ट