scriptएमपी में कर्मचारियों के वेतन पर संकट, वित्त विभाग के नए आदेश ने लगाया अड़ंगा | New order of Finance Department in MP has put a hindrance in salary | Patrika News
भोपाल

एमपी में कर्मचारियों के वेतन पर संकट, वित्त विभाग के नए आदेश ने लगाया अड़ंगा

New order of Finance Department in MP has put a hindrance in salary

भोपालFeb 19, 2025 / 03:30 pm

deepak deewan

New order of Finance Department in MP has put a hindrance in salary

मध्यप्रदेश में कर्मचारियों, अधिकारियों के अगले माह के वेतन पर संकट आ गया है। वित्त विभाग के नए आदेश से इसमें अड़ंगा लग सकता है। वेतन लेने के लिए कर्मचारियों, अधिकारयों को अपनी समग्र आइडी को शासन के एकीकृत वित्तीय प्रबंधन सूचना प्रणाली (आइएफएमआइएस) से लिंक कर सत्यापित कराना अनिवार्य किया गया है। इसके बाद भी कई कर्मचारियों की समग्र आइडी आइएफएमआइएस पोर्टल से लिंक नहीं हो सकी है। इन कर्मचारियों के फरवरी के वेतन पर संकट आ सकता है। प्रदेश के अधिकांश जिलों में यही हाल हैं। बुरहानपुर में तो 27 फीसदी सरकारी कर्मियों ने समग्र आईडी लिंक नहीं कराई है।
राज्य शासन द्वारा अफसर, कर्मचारियों के वेतन भुगतान की प्रक्रिया को पारदर्शी और प्रभावी बनाने के लिए नई व्यवस्था लागू की गई है। इसके अंतर्गत समग्र आइडी को शासन के एकीकृत वित्तीय प्रबंधन सूचना प्रणाली (आइएफएमआइएस) से लिंक कर सत्यापित कराना अनिवार्य है। वित्त विभाग से आदेश जारी होने के बाद एक माह से यह प्रक्रिया चल रही है। यदि कर्मचारी निर्धारित समय सीमा में यह प्रक्रिया को पूरा नहीं करते हैं, तो उनके वेतन का भुगतान रुक सकता है।
वित्त विभाग के अधिकारियों के अनुसार, कर्मचारियों को स्वयं ही अपनी प्रोफाइल में जाकर समग्र आइडी दर्ज करना है, अपडेट होते ही एकीकृत वित्तीय प्रबंधन सूचना प्रणाली में सत्यापित हो जाएगी। अफसर, कर्मचारियों का समग्र डाटा, बैंक खातें एवं समग्र से जुटी जानकारी सामने आएंगी।
यह भी पढ़ें: एमपी में शिक्षकों के लिए बड़ा फैसला, लोक शिक्षण संचालनालय ने जारी किया आदेश

प्रदेश के बुरहानपुर जिले में सरकार विभागों में कार्यरत जिले के 5254 स्थाई कर्मचारियों को फरवरी माह का वेतन लेने के लिए अपनी समग्र आइडी को शासन के एकीकृत वित्तीय प्रबंधन सूचना प्रणाली (आइएफएमआइएस) से लिंक कर सत्यापित कराना अनिवार्य है। अभी तक 73 फीसदी अफसर, कर्मचारियों ने प्रोफाइल में समग्र लिंक कराया है, लेकिन 27 फीसदी अभी तक छूटे हुए है, 28 फरवरी से पहले समग्र आइडी लिंक करना होगी।
1413 कर्मचारी शेष, लिखा पत्र
जिले में 5 हजार 254 नियमित सरकारी अफसर, कर्मचारी कार्यरत है। अभी तक 3 हजार 841 कर्मचारियों ने अपनी समग्र आईडी को आधार और प्रोफाइल से लिंक करने की प्रक्रिया पूरी कर ली है। एक हजार 413 बाकी कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे जल्द अपनी प्रोफाइल को अपडेट करें।
जिला कोषालय से विभागीय अफसरों को पत्र भी लिखा जा रहा है। मंगलवार को कोषालय अधिकारी ने जिला शिक्षा विभाग में छात्रावास अधीक्षकों की बैठक लेकर आय, व्यय की जानकारी ली साथ ही सभी को प्रोफाइल में समग्र आइडी लिंक करने के निर्देश दिए।
जिला कोषालय अधिकारी जितेंद्र मंडलोई ने बताया कि 16 दिसंबर से यह प्रक्रिया शुरू हो है। 28 फरवरी तक कर्मचारियों को समग्र आइडी प्रोफाइल में दर्ज कना है, इसका सत्यापन पहले विभागीय अधिकारी और इसके बाद कोषालय अधिकारी के माध्यम से होगा। प्रथम चरण में नियमित सेवकों की समग्र आइडी की अपडेट की प्रकिया होगी। द्वितीय चरण में मानदेय, संविदा एवं दैनिक वेतनभोगी शासकीय सेवकों की संबंधित समग्र आइडी की प्रक्रिया होगी। 73 फीसदी कार्य हो रहा है, 27 फीसदी शेष कर्मचारी समग्र आइडी बनवाने, अपडेट करवाने एवं सुधारने में संबंधित कार्य करवा रहे हैं।

Hindi News / Bhopal / एमपी में कर्मचारियों के वेतन पर संकट, वित्त विभाग के नए आदेश ने लगाया अड़ंगा

ट्रेंडिंग वीडियो