यहां से सहमति मिलते ही लोगों को कॉन्टैक्टलेस कार्ड जारी होंगे। परिवहन आयुक्त विवेक शर्मा ने बताया, यह एडवांस तकनीक काफी खास है। इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भेजा जा रहा है।
कार्ड में स्वैप-वाईफाई की सुविधा भी होगी
कॉन्टैक्टलेस एनएफसी कार्ड आधुनिक तकनीक पर आधारित होंगे। जिसमें एटीएम की तरह सभी सुविधाएं मिलेंगी। जिसमें स्वैप से लेकर वाईफाई तक की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। भौतिक रूप से दस्तावेज दिखाने की आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी। हमारे पड़ोसी राज्य राजस्थान और चंड़ीगढ़ जैसे बड़े शहरों में परिवहन विभाग द्वारा इस तकनीक का इस्तेमाल पहले से किया जा रहा है। इससे जांच करने में भी आसानी होगी।