scriptऑनलाइन मंगवाया ‘छोला-कुलचा’, डिलिवरी बॉय दे गया ….’चिकन’, मचा हड़कंप | Ordered 'Chhole Kulcha' online, the delivery boy gave...'Chicken' | Patrika News
भोपाल

ऑनलाइन मंगवाया ‘छोला-कुलचा’, डिलिवरी बॉय दे गया ….’चिकन’, मचा हड़कंप

MP News: पीएंडटी क्षेत्र निवासी चित्रांश मिश्रा ने ऑनलाइन सर्विस प्रोवाइडर कंपनी से छोले-कुलचे का ऑर्डर दिया था लेकिन डिलिवरी बॉय उन्हें चिकन दे गया।

भोपालJul 01, 2025 / 11:10 am

Astha Awasthi

प्रतिकात्मक फोटो (सोर्स: सोशल मीडिया)

प्रतिकात्मक फोटो (सोर्स: सोशल मीडिया)

MP News: एमपी के भोपाल शहर में बीते दिन अजीबो-गरीब मामला देखने को मिला है। यहां पर ऑनलाइन ऑर्डर से मंगवाए छोले-कुलचे की जगह डिलिवरी बॉय चिकन की थैली पकड़ा गया। ये देखते ही चित्रांश के होश उड़ गए। जानकारी के लिए बता दें कि पीएंडटी क्षेत्र निवासी चित्रांश मिश्रा ने ऑनलाइन सर्विस प्रोवाइडर कंपनी से छोले-कुलचे का ऑर्डर दिया था लेकिन डिलिवरी बॉय उन्हें चिकन दे गया।

जिम्मेदारी लेने को कोई तैयार नहीं

पूरे मामले की शिकायत करने पर गलत ऑर्डर की जिम्मेदारी लेने को कोई तैयार नहीं है। मामले में चित्रांश मिश्रा ने संबंधित एजेंसी सहित उपभोक्ता फोरम में भी शिकायत दर्ज कराई है। यहां ऑर्डर पर गलत सामान भेजने के मामले में जब पीड़ित व्यक्ति ने राशि वापस मांगी तो उससे सिर्फ 50 फीसदी राशि देने की बात कही गई।
ये भी पढ़ें: घबराहट में तेजी से फैलता है ‘सांप का जहर’, बचने के लिए करें ये 4 काम

जिम्मेदारी लेने को कोई तैयार नहीं

इतना ही नहीं एक दिन में दो ऑर्डर में गड़बड़ी निकली, बावजूद इसके रिफंड करने व संबंधित कर्मचारी पर कार्रवाई करने की बजाय कूपन देकर मामला रफा-दफा करने की कोशिश की जा रही है। चित्रांश ने ऑनलाइन चैट में ही नॉनवेज की सामग्री का फोटो डाला, लेकिन कोई समुचित रिस्पांस नहीं मिला।

Hindi News / Bhopal / ऑनलाइन मंगवाया ‘छोला-कुलचा’, डिलिवरी बॉय दे गया ….’चिकन’, मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो