एमपी के छतरपुर जिले के गढ़ा के बागेश्वर बालाजी अब महाराष्ट्र के भिवंडी में भी स्थापित हो गए हैं। यहां उनका नया मंदिर बनाया गया है जिसमें बागेश्वर बालाजी के साथ भगवान गणेश, शिवजी और सीता राम की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कराई गई। शुभ मुहूर्त में मंत्रोच्चार के साथ बालाजी की प्राण प्रतिष्ठा की गई।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बालाजी को अंग वस्त्र पहनाए
प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बालाजी को अंग वस्त्र पहनाए। उन्होंने विद्वान पंडितों के मंत्रोच्चार के बीच शिवलिंग की प्राण-प्रतिष्ठा भी करवाई। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में रामभद्राचार्यजी महाराज भी खासतौर पर पहुंचे।
भिवंडी में पंडित धीरेंद्र शास्त्री की श्रीमद्भागवत कथा और हनुमत महायज्ञ चल रहा था जिसका सोमवार को समापन हुआ। पंडित धीरेंद्र शास्त्री एक महिला का आशीर्वाद लेकर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए।
बाबा बागेश्वर मंदिर में कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे
भिवंडी के बाबा बागेश्वर मंदिर में कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कई भक्तों को दुपट्टा भेंट किया। यज्ञ की पूर्ण आहुति में बद्रीनाथ वाले महाराज पवन सिंह, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी और एमपी की मंत्री प्रतिमा बागड़ी भी शामिल हुईं। बता दें कि भिवंडी में बागेश्वर बालाजी मठ का भूमिपूजन पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने मार्च 2023 को किया था। इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के उद्योगपति रुद्रप्रताप त्रिपाठी और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी भी शामिल हुए थे। अब इस मंदिर में मूर्तियों की प्राणप्रतिष्ठा की गई।