scriptमहाराष्ट्र में भी बागेश्वर धाम! पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भिवंडी में की बालाजी की प्राण प्रतिष्ठा | Pandit Dhirendra Shastri did the Pran Pratishtha of Balaji in Bageshwar Dham Bhiwandi in Maharashtra | Patrika News
भोपाल

महाराष्ट्र में भी बागेश्वर धाम! पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भिवंडी में की बालाजी की प्राण प्रतिष्ठा

Bageshwar Dham – एमपी के विख्यात बागेश्वर धाम के बालाजी अब महाराष्ट्र में भी स्थापित हो गए हैं। यहां के भिवंडी में बागेश्वर बालाजी का मंदिर बनाया गया है।

भोपालApr 14, 2025 / 04:46 pm

deepak deewan

Pandit Dhirendra Shastri

Pandit Dhirendra Shastri

Bageshwar Dham- एमपी के विख्यात बागेश्वर धाम के बालाजी अब महाराष्ट्र में भी स्थापित हो गए हैं। यहां के भिवंडी में बागेश्वर बालाजी का मंदिर बनाया गया है। सोमवार सुबह बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने मंत्रोच्चार के साथ मंदिर में बालाजी व अन्य मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा की। श्री बागेश्वर बालाजी सनातन मठ प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद हनुमंत यज्ञ की पूर्णाहूति भी हुई। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बद्रीनाथ वाले महाराज, मुख्य आयोजक रुद्र प्रताप त्रिपाठी और गोविंद नामदेव सपरिवार मौजूद थे। कार्यक्रम में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी भी शामिल हुए।
एमपी के छतरपुर जिले के गढ़ा के बागेश्वर बालाजी अब महाराष्ट्र के भिवंडी में भी स्थापित हो गए हैं। यहां उनका नया मंदिर बनाया गया है जिसमें बागेश्वर बालाजी के साथ भगवान गणेश, शिवजी और सीता राम की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कराई गई। शुभ मुहूर्त में मंत्रोच्चार के साथ बालाजी की प्राण प्रतिष्ठा की गई।
यह भी पढ़ें

कैसे चलता है घर का खर्च, सीएम डॉ. मोहन यादव ने अपनी कमाई का किया खुलासा

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बालाजी को अंग वस्त्र पहनाए

प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बालाजी को अंग वस्त्र पहनाए। उन्होंने विद्वान पंडितों के मंत्रोच्चार के बीच शिवलिंग की प्राण-प्रतिष्ठा भी करवाई। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में रामभद्राचार्यजी महाराज भी खासतौर पर पहुंचे।
भिवंडी में पंडित धीरेंद्र शास्त्री की श्रीमद्भागवत कथा और हनुमत महायज्ञ चल रहा था जिसका सोमवार को समापन हुआ। पंडित धीरेंद्र शास्त्री एक महिला का आशीर्वाद लेकर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए।

बाबा बागेश्वर मंदिर में कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे

भिवंडी के बाबा बागेश्वर मंदिर में कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कई भक्तों को दुपट्‌टा भेंट किया। यज्ञ की पूर्ण आहुति में बद्रीनाथ वाले महाराज पवन सिंह, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी और एमपी की मंत्री प्रतिमा बागड़ी भी शामिल हुईं।
बता दें कि भिवंडी में बागेश्वर बालाजी मठ का भूमिपूजन पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने मार्च 2023 को किया था। इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के उद्योगपति रुद्रप्रताप त्रिपाठी और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी भी शामिल हुए थे। अब इस मंदिर में मूर्तियों की प्राणप्रतिष्ठा की गई।

Hindi News / Bhopal / महाराष्ट्र में भी बागेश्वर धाम! पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भिवंडी में की बालाजी की प्राण प्रतिष्ठा

ट्रेंडिंग वीडियो