सीएम बनने के दावेदार थे प्रवेश
प्रवेश वर्मा दिल्ली के सीएम पद के लिए सबसे प्रबल दावेदार थे। माना जा रहा था कि दिल्ली की गद्दी में कई सालों तक राज करने वाले अरविंद केजरीवाल को हराने के बाद उन्हें सीएम पद से नवाजा जाएगा। परंतु ऐसा नहीं हुआ है।
परिवारवाद और महिला फैक्टर में पिछड़े
प्रवेश वर्मा की सीएम की रेस में पिछड़ने के दो सबसे बड़ा कारण माने जा रहे हैं। भाजपा किसी हाल में परिवारवाद को लेकर अपने ऊपर आरोप नहीं लगना देना चाहती। इसके साथ ही भाजपा मध्यप्रदेश और राजस्थान में स्पष्ट संदेश दे चुकी है कि आम कार्यकर्ता को प्रदेश के शीर्ष पद पर पहुंचाया जाया सकता है। साथ ही बीजेपी महिला नेता को मुख्यमंत्री को बनाकर संदेश देना चाहती थी। जिस वजह से रेखा गुप्ता को सीएम बनाने की घोषणा की। एनडीए की जिन राज्यों में सरकार है। वहां पर महिला किसी भी राज्य में नेतृत्व नहीं कर रही है। जिस वजह से राजधानी दिल्ली का सीएम बनाकर भाजपा का शीर्ष नेतृत्व महिला सम्मान का संदेश देना चाहता है।